मध्यप्रदेश
Program on the death anniversary of Saint Shiromani Sadguru Kabir Sahib | संत शिरोमणी सद्गुरु कबीर साहिब के अंतर्ध्यान दिवस पर कार्यक्रम: सद्गुरु मधु परमहंस महाराज ने कहा-अवतारों ने भी गर्भ से जन्म लिया पर कबीर मां के पेट से नहीं आए – Bhopal News

भोपाल6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
संत शिरोमणी सद्गुरु कबीर साहिब के अंतर्ध्यान दिवस के अवसर पर भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में जम्मू-कश्मीर से आए साहिब बंदगी के सद्गुरु मधु परमहंस महाराज ने अपने प्रवचनों से संगत को निहाल करते हुए कहा कि जो भी संसार में आया, माता के गर्भ से जन्म लिया। चाहे वे अवतार ही क्यों न थे पर कबीर साहिब मां के पेट से नहीं आए। कई जगहों पर कबीर ने बोला कि वे उस अमर लोक से जीवों के कल्याण के लिए आए हैं।
सद्गुरु मधु परमहंस कहते हैं कि कबीर साहिब को विरोधी तबके ने
Source link