Rishabh Pant: वर्ल्ड कप से पहले ऋषभ पंत की हेल्थ पर आया बड़ा अपडेट, DDCA निदेशक ने बताया कब होगी वापसी | ddca director shyam sharma gave big update on rishabh pant health

Cricket
oi-Sohit Kumar
Rishabh
Pant
Health
Update:
भारतीय
टीम
के
स्टार
विकेटकीपर-बल्लेबाज
ऋषभ
पंत
जल्द
ही
मैदान
पर
वापसी
करते
नजर
आएंगे।
सड़क
हादसे
के
बाद
से
क्रिकेटर
तेजी
से
रिकवरी
कर
रहे
हैं।
पंत
फिलहाल
एनसीए
(NCA)
बेंगलुरु
में
रिहैबिलिटेशन
से
गुजर
रहे
हैं।
इस
बीच
दिल्ली
और
जिला
क्रिकेट
संघ
(DDCA)
के
निदेशक
श्याम
शर्मा
ने
ऋषभ
पंत
की
हेल्थ
पर
बड़ा
अपडेट
दिया
है।
ऋषभ
पंत
की
हेल्थ
पर
आया
बड़ा
अपडेट
दरअसल,
डीडीसीए
(DDCA)
निदेशक
श्याम
शर्मा
(Shyam
Sharma)
और
हरीश
सिंगला
(Harish
Singla)
के
नेतृत्व
में
दिल्ली
और
जिला
क्रिकेट
एसोसिएशन
समिति
ने
ऋषभ
पंत
(Rishabh
Pant)
से
मुलाकात
की।
श्याम
शर्मा
ने
एएनआई
को
बताया,
‘ऋषभ
पंत
चोट
से
उबर
रहे
हैं
और
अच्छा
कर
रहे
हैं।’

जल्द
मैदान
पर
वापसी
करेंगे
ऋषभ
पंत
श्याम
शर्मा
ने
कहा
कि
पंत
ठीक
हो
रहे
हैं
और
उम्मीद
जताई
कि
वह
जल्द
से
जल्द
मैदान
पर
वापसी
करेंगे।
श्याम
ने
एएनआई
को
आगे
बताया
कि,
‘उनकी
रिकवरी
अच्छी
हो
रही
है
और
अब
वह
काफी
बेहतर
हैं।
उनकी
वापसी
को
लेकर
एक
बड़ा
सवाल
है
क्योंकि
इसमें
समय
लगता
है
लेकिन
मुझे
उम्मीद
है
कि
वह
जल्द
से
जल्द
मैदान
पर
वापस
आएंगे।’
उन्होंने
बताया
कि,
‘वनडे
विश्व
कप
(अक्टूबर-नवंबर
में)
होने
के
बाद
वह
(फिटनेस
के
मामले
में)
ठीक
हो
सकते
हैं
और
पूरी
तरह
फिट
घोषित
होने
के
बाद
ही
(एनसीए
से)
बाहर
आएंगे।’
ऋषभ
पंत
अक्सर
अपने
सोशल
मीडिया
पोस्ट
के
माध्यम
से
अपने
प्रशंसकों
को
अपने
ठीक
होने
के
बारे
में
अपडेट
देते
रहे
हैं,
जिसमें
वह
जिम
जाते,
बिना
किसी
सपोर्ट
के
चलते
और
अपने
साथियों
के
साथ
अपने
सामान्य
मजाकिया
अंदाज
में
बातचीत
करते
नजर
आते
हैं।
पंत
ने
अपने
स्वास्थ्य
लाभ
में
जबरदस्त
दृढ़ता
और
दृढ़
संकल्प
का
प्रदर्शन
किया
है।
उनके
प्रशंसक
उनको
ठीक
होते
देख
काफी
खुश
हैं,
और
उम्मीद
कर
रहे
हैं
कि
वह
उनका
मनोरंजन
करने
के
लिए
पंत
जल्द
ही
मैदान
पर
लौटेंगे।
English summary
ddca director shyam sharma gave big update on rishabh pant health
Source link