स्पोर्ट्स/फिल्मी

Rishabh Pant: वर्ल्ड कप से पहले ऋषभ पंत की हेल्थ पर आया बड़ा अपडेट, DDCA निदेशक ने बताया कब होगी वापसी | ddca director shyam sharma gave big update on rishabh pant health

Cricket

oi-Sohit Kumar

Google Oneindia News


Rishabh
Pant
Health
Update:

भारतीय
टीम
के
स्टार
विकेटकीपर-बल्लेबाज
ऋषभ
पंत
जल्द
ही
मैदान
पर
वापसी
करते
नजर
आएंगे।
सड़क
हादसे
के
बाद
से
क्रिकेटर
तेजी
से
रिकवरी
कर
रहे
हैं।
पंत
फिलहाल
एनसीए
(NCA)
बेंगलुरु
में
रिहैबिलिटेशन
से
गुजर
रहे
हैं।
इस
बीच
दिल्ली
और
जिला
क्रिकेट
संघ
(DDCA)
के
निदेशक
श्याम
शर्मा
ने
ऋषभ
पंत
की
हेल्थ
पर
बड़ा
अपडेट
दिया
है।


ऋषभ
पंत
की
हेल्थ
पर
आया
बड़ा
अपडेट


दरअसल,
डीडीसीए
(DDCA)
निदेशक
श्याम
शर्मा
(Shyam
Sharma)
और
हरीश
सिंगला
(Harish
Singla)
के
नेतृत्व
में
दिल्ली
और
जिला
क्रिकेट
एसोसिएशन
समिति
ने
ऋषभ
पंत
(Rishabh
Pant)
से
मुलाकात
की।
श्याम
शर्मा
ने
एएनआई
को
बताया,
‘ऋषभ
पंत
चोट
से
उबर
रहे
हैं
और
अच्छा
कर
रहे
हैं।’

rishabh pant


जल्द
मैदान
पर
वापसी
करेंगे
ऋषभ
पंत


श्याम
शर्मा
ने
कहा
कि
पंत
ठीक
हो
रहे
हैं
और
उम्मीद
जताई
कि
वह
जल्द
से
जल्द
मैदान
पर
वापसी
करेंगे।
श्याम
ने
एएनआई
को
आगे
बताया
कि,
‘उनकी
रिकवरी
अच्छी
हो
रही
है
और
अब
वह
काफी
बेहतर
हैं।
उनकी
वापसी
को
लेकर
एक
बड़ा
सवाल
है
क्योंकि
इसमें
समय
लगता
है
लेकिन
मुझे
उम्मीद
है
कि
वह
जल्द
से
जल्द
मैदान
पर
वापस
आएंगे।’

उन्होंने
बताया
कि,
‘वनडे
विश्व
कप
(अक्टूबर-नवंबर
में)
होने
के
बाद
वह
(फिटनेस
के
मामले
में)
ठीक
हो
सकते
हैं
और
पूरी
तरह
फिट
घोषित
होने
के
बाद
ही
(एनसीए
से)
बाहर
आएंगे।’

ऋषभ
पंत
अक्सर
अपने
सोशल
मीडिया
पोस्ट
के
माध्यम
से
अपने
प्रशंसकों
को
अपने
ठीक
होने
के
बारे
में
अपडेट
देते
रहे
हैं,
जिसमें
वह
जिम
जाते,
बिना
किसी
सपोर्ट
के
चलते
और
अपने
साथियों
के
साथ
अपने
सामान्य
मजाकिया
अंदाज
में
बातचीत
करते
नजर
आते
हैं।


ये
भी
पढ़ें-
Rishabh
Pant:
ऋषभ
पंत
की
डेट
ऑफ
बर्थ
ने
फैंस
को
किया
हैरान,
टीम
इंडिया
के
दिग्गज
ने
क्यों
किया
ये
बदलाव?

पंत
ने
अपने
स्वास्थ्य
लाभ
में
जबरदस्त
दृढ़ता
और
दृढ़
संकल्प
का
प्रदर्शन
किया
है।
उनके
प्रशंसक
उनको
ठीक
होते
देख
काफी
खुश
हैं,
और
उम्मीद
कर
रहे
हैं
कि
वह
उनका
मनोरंजन
करने
के
लिए
पंत
जल्द
ही
मैदान
पर
लौटेंगे।

English summary

ddca director shyam sharma gave big update on rishabh pant health


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!