मध्यप्रदेश

Cheating In Board Exam In Damoh Center Chairman And Assistant Center Chairman Suspended – Amar Ujala Hindi News Live


बयान दर्ज कराने नहीं आई आरोपी शिक्षिका।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


दमोह के सिंग्रामपुर हायर सेकंडरी स्कूल में शिक्षिका द्वारा बेटे को पास कराने के लिए घर से लिखी गई आंसर शीट के मामले में कार्रवाई जारी है।  शिक्षा विभाग ने मामले में केंद्र अध्यक्ष और सहायक केंद्र अध्यक्ष को भी निलंबित कर दिया गया। अब तक इस मामले में 6 शिक्षक निलंबित किए जा चुके हैं।

वहीं जांच में सामने आया है कि जो उत्तरपुस्तिका शिक्षिका अंजना राय के पास जब्त हुई थी, वह हिंदी विषय के सीरियल नंबर की है। जबकि उसमें अंग्रेजी विषय के उत्तर लिखे गए थे। इससे साफ हो गया कि शिक्षिका ने उत्तरपुस्तिका पहले ही सेंटर से चोरी कर ली थी। इतना ही नहीं शिक्षिका के बेटे आर्यन राय के जिस उपस्थिति रजिस्टर में हस्ताक्षर हैं, उनमें भी कॉपी के सरियल नंबर ओवर राइट किए गए हैं। इससे पता चला है कि शिक्षिका जो उत्तरपुस्तिका घर से लिखकर लाती थी और उसके बेटे को जो उत्तरपुस्तिका आवंटित की जाती थी उनके सीरियल नंबर अलग-अलग होते थे, लेकिन रिकॉर्ड में ओवर राइट करके उसे सुधार दिया जाता था। 

दो का हुआ निलंबन

दरअसल, सोमवार को सुनील शुक्ल नामक युवक ने इसका भांडाफोड़ किया था। उसने शिक्षिका को रंगे हांथ आंसर शीट के साथ पकड़ा था। मामले की जांच के लिए मंगलवार को टीम दिनभर स्कूल में बैठी रही, लेकिन शिक्षिका बयान देने के लिए स्कूल नहीं पहुंची। वहीं, मंगलवार को स्कूल के केंद्राध्यक्ष संदीप जैन और सहायक केंद्राध्यक्ष विजय कुमार चौरसिया को स्कूल शिक्षा विभाग के आयुक्त ने निलंबित कर दिया है। अब तक इस मामले में 6 शिक्षक सस्पेंड हो चुके है।

एक दिन पहले होता था गोलमाल

जानकारी के अनुसार बोर्ड परीक्षा का नियम है कि परीक्षा चालू होने से आधा घंटा पहले केंद्र अध्यक्ष को उत्तर पुस्तिका में सीरियल नंबर लिखने होते हैं, लेकिन इस केंद्र में यह काम एक दिन पहले ही कर लिया गया। जिसका फायदा शिक्षिका ने उठाया और स्कूल से उत्तरपुस्तिका गायब कर दी। इस काम को अंजाम देने में और किस-किस की भूमिका है। टीम इसकी जांच कर रही  है। डीईओ एसके नेमा ने बताया कि जांच के लिए टीम सिंग्रामपुर गई थी, लेकिन संबंधित शिक्षिका बयान देने के लिए नहीं आई। अभी उसके बयान होना बाकी है। तब तक केंद्र के दस्तावेजों को जांच की जा रही है।

मोबाइल प्रतिबंधित, शिक्षिका को कैसे मिला अंग्रेजी का पेपर

परीक्षा केंद्र में इस बार मोबाइल प्रतिबंधित किया गया था, लेकिन  इसके बाद भी अंग्रेजी का पेपर शिक्षिका तक पहुंच गया। यह भी जांच का विषय बन गया है। आशंका जताई जा रही है कि या तो शिक्षिका को किसी ने मोबाइल पर पेपर भेजा है या फिर वह खुद ही अपने मोबाइल से पेपर की फोटो खींचकर ले गई हैं। हालांकि, सच का पता जांच के बाद ही चलेगा।  

अब तक ये किए गए निलंबित

कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने प्राथमिक जांच के दौरान डीईओ के माध्यम से स्कूल के केंद्राध्यक्ष संदीप जैन और सहायक केंद्राध्यक्ष विजय कुमार चौरसिया को सस्पेंड करने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग के आयुक्त के पास प्रस्ताव भेजा था। संदीप सीएम राइज स्कूल दमोह और विजय मारुताल हायर सेकंडरी स्कूल में पदस्थ हैं। इससे पहले डीईओ ने केंद्र में तैनात शिक्षक राजकुमार यादव, अंजना राय, प्राथमिक शिक्षक आभा पाठक और एकीकृत माध्यमिक शाला कुसमीमानगढ़ संकुल शास. उच्च, माध्यमिक विद्यालय सिंग्रामपुर के प्राथमिक शिक्षक राजेश कुमार दुबे को निलंबित कर दिया था। इसमें प्राइमरी स्कूल शिक्षिका आभा पाठक की अभी नई ज्वाइनिंग हुई थी। उनका एम्पलाई कोड भी जनरेट नहीं हुआ है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!