मध्यप्रदेश
287 couples in Bhopal said- ‘I accept’ | भोपाल में 287 जोड़ों ने कहा-‘कबूल है’: सेंट्रल लाइब्रेरी ग्राउंड पर निकाह हुए; लिस्ट में नाम नहीं होने पर हंगामा – Bhopal News

भोपाल15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भोपाल के सेंट्रल लाइब्रेरी ग्राउंड पर बुधवार को मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना के अंतर्गत सामूहिक निकाह कार्यक्रम में 287 मुस्लिम जोड़ों ने ‘कबूल है… कहा। इधर, लिस्ट में नाम नहीं होने पर कुछ देर तक हंगामा भी हो गया। यहां आए लोगों ने कहा कि एक महीने पहले ही फार्म भर दिया था। बावजूद लिस्ट में नाम नहीं है। इस कारण बिना निकाह के ही लौटना पड़ेगा। उन्होंने निकाह के बदले दलाली के आरोप भी लगाए।
शहर काजी जनाब सैयद मुश्ताक अली नदवी ने निकाह का खुतबा दिया
Source link