मध्यप्रदेश

Actress Sania Malhotra And Minister Of State Dilip Ahirwar Visited Baba Mahakal – Amar Ujala Hindi News Live


अभिनेत्री सानिया मल्होत्रा और राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार ने किये बाबा महाकाल के दर्शन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बाबा महाकाल के दरबार में लगातार वीआईपी श्रद्धालुओं का पहुंचना जारी है। यहां अभिनेता और अभिनेत्री के साथ ही प्रतिदिन राजनेता भी बड़ी संख्या में बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने पहुंच रहे हैं। इसी सिलसिले में अभिनेत्री सानिया मल्होत्रा और राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार ने बाबा महाकाल के दर्शन किये।

सानिया मल्होत्रा आरती में हुई शामिल

मंगलवार को अभिनेत्री सानिया मल्होत्रा श्री महाकालेश्वर भगवान की सायं आरती में सम्मिलित हुई। पुजारी माधव शर्मा ने बताया कि अभिनेत्री सानिया मल्होत्रा ने बाबा महाकाल के दर्शन नंदी हॉल से किया और उसके बाद काफी देर तक आरती में सम्मिलित हुई। इसके बाद उन्होंने नदी के कानों में अपनी मनोकामना कही। इस दौरान उनके साथ परिवार के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।

उज्जैन प्रवास पर दिलीप अहिरवार

वहीं मध्यप्रदेश के राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार ने अपने उज्जैन प्रवास के दौरान श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुचकर श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन किये। इस दौरान उज्जैन महापौर मुकेश टटवाल,  श्रीमती कलावती यादव अध्यक्ष नगर पालिक निगम आदि उपस्थित थे। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से समिति सदस्य राजेन्द्र शर्मा गुरुजी द्वारा श्री अहिरवार का सम्मान किया गया।

 


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!