Reward Of Rs 30 Thousand Announced On Accused Of Murder Of Girl In Shahdol – Amar Ujala Hindi News Live

पुलिस ने केस दर्ज कर जांच की शुरू।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
शहडोलके ब्यौहारी थाना क्षेत्र के धंधों कोई गांव में मगंलवार को महेन्द्र सिंह के अरहर के खेत एक युवती का संदिग्ध अवस्था में शव मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की, शुरुआती जांच में सामने आया कि युवती की हत्या की गई है। मामले की जांच के लिए डॉग एस्कॉर्ट और फॉरेंसिक की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल से सबूत जुटाए।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन डीसी सागर ने भी बीती रात मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। एडीजीपी ने अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी पर 30 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है।
पुलिस के अनुसार युवती उसी गांव की रहने वाली है। वह 16 फरवरी से घर से लापता थी। जिसका शव मंगलवार को गांव के एक अरहर के खेत में मिला है। थाना पुलिस ने बताया कि गांव कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही जांच कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।
Source link