मध्यप्रदेश
Indore’s night culture closed; Permission required in special situation | इंदौर का नाइट कल्चर बंद; विशेष स्थिति में अनुमति जरूरी: कलेक्टर बोले; आवेदन के बाद परीक्षण और विचार के बाद ही निर्णय लेंगे – Indore News

मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद शुक्रवार से नाइट कल्चर बंद हो गया। निरंजनपुर से राजीव गांधी प्रतिमा के 12 किमी के हिस्से में जो अनुमति दी गई थी, उसका असर रात को ही देखने को मिला। पुलिस ने रात 10.30 बजे से ही चेतावनी देना शुरू कर दिया था। रात 11 बजे तो
.
कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश के तहत रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड जैसे स्थानों पर 24 घंटे अनुमति मिल सकेगी। आईटी कंपनी सहित कुछ ऐसे स्थान जहां 24 घंटे की जरूरत है, उसके लिए आवेदन मिलने के बाद विचार होगा।आवेदन की जांच के बाद ही निर्णय लिया जाएगा। इसके लिए अलग से आदेश जारी किया जा सकता है।
Source link