Mp Bulletin Dancer Woman Dies Pani Puri Seller Son Becomes Pilot Delivery On The Road In Rajgarh – देखें Mp की खास खबरें: डांस कर रही महिला की मौत, पानी पुरी वाले का बेटा बना पायलट, राजगढ़ में सड़क पर डिलीवरी

मध्यप्रदेश में हार्ट अटैक के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, बीते दिनों जहां इंदौर में एक युवक की दूध बांटने के दौरान मौत हो गई थी, तो वहीं अब सिवनी जिले में एक महिला की डांस करते-करते अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई। महिला की मौत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार सिवनी जिले के बंडोल थाना अंतर्गत बखारी गांव में महिला किसी रिश्तेदार की शादी में संगीत समारोह में डांस कर रही थी, इसी दौरान वह मंच पर गिर गई, जब बाद में लोगों ने उसे देखा तो पता चला कि उसकी मौत हो गई है।
मध्यप्रदेश सरकार सरकारी स्कूलों को लेकर बड़े-बड़े वादे कर रही है, लेकिन जमीनी हकीकत इससे परे हैं। हाल ही में सागर जिले के देवरी ब्लॉक के शासकीय नवीन माध्यमिक शाला समनापुर खुर्द में बच्चे से मध्याह्न भोजन के बर्तन धुलाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि अंजलि सहायता समूह द्वारा मध्याह्न भोजन बनाने का कार्य किया जाता है लेकिन स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों से भोजन के बाद बर्तन धुलाने का काम कराया जा रहा है। स्कूल के शिक्षक सितंबर में अंजली स्व सहायता समूह के अध्यक्ष और सचिव को लिखित में शिकायत कर चुके हैं नोटिस भी भेज चुके हैं, लेकिन संस्था की तरफ से अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। वहीं, मामले में जिला परियोजना समन्वयक अधिकारी अभय वास्तव का कहना है कि, अभी इस विषय में कोई जानकारी नहीं है अगर है ऐसा है तो कार्रवाई की जाएगी, विद्यालय में जो बर्तन मांजने का काम है वह रसोइयों के द्वारा किया जाता है।
Read More: MP News: सागर के सरकारी स्कूल का हाल देखिये, बच्चों से धुलवा रहे हैं मध्याह्न भोजन के बर्तन
राजगढ़ जिले के ब्यावरा शहर में एक गर्भवती महिला ने बीच सड़क पर बच्ची को जन्म दिया है। महिला घर से सोनोग्राफी कराने के लिए सिविल अस्पताल जाने के लिए निकली थी, इसी दौरान महिला को राजगढ़ रोड पर ही प्रसव पीड़ा होने लगी, जिसके बाद आसपास की महिलाओं ने पर्दा लगाकर बीच सड़क ही उसका प्रसव कराया। इस दौरान मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। बिना सोनोग्राफी, बिना इंस्ट्रूमेंट और बिना सर्जरी के महिलाओं ने सड़क पर ही प्रसव करा दिया।
Read More: MP News: बीच सड़क पर जन्मी बच्ची, राजगढ़ में महिलाओं ने त्रिपाल लगाकर कराई डिलीवरी
ग्वालियर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जिले के कमला राजा महिला एवं बाल व शिशु रोग अस्पताल में चार पैरों वाली एक बच्ची ने जन्म लिया है। डॉक्टरों का कहना है कि लाखों में एक मामला ऐसा होता है। बच्ची के जन्म के दौरान उसमें शारीरिक विकृति है और कुछ भ्रूण अतिरिक्त बन गया है। जिसे मेडिकल साइंस की भाषा में इशियोपेगस कहा जाता है। बच्ची पर लगातार नजर रखी जा रही है। डॉक्टर सर्जरी के माध्यम से उसके अतिरिक्त दो पैर निकालने की बात कह रहे हैं। वहीं, चार पैर वाली बच्ची के पैदा होने की खबर फैलने के बाद लोग उसे देखने पहुंच रहे हैं।
Read More: Madhya Pradesh: ग्वालियर में जन्मी चार पैरों वाली बच्ची, लाखों में एक होता है ऐसा केस
छतरपुर के विंध्यवासिनी मंदिर के पास बने एक तालाब से अजीबोगरीब मछली पकड़ी गई है। नगर पालिका यहां सफाई अभियान चला रहा है, इसी दौरान इस दुर्लभ मछली को मछुआरों ने पकड़ा। मछली को देखने पर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उसकी चार आंखें हैं। अजीबोगरीब मछली को देखने के लिए दूर-दूर से लोग तालाब के किनारे पहुंच रहे हैं। मछली पकड़ने वाले राजू रैकवार ने बताया कि मुझे 40 वर्ष हो गए हैं मछली पकड़ते-पकड़ते, लेकिन मैंने अपने जीवन पहली बार ऐसी मछली देखी है जो अपने आप में अलग प्रकार की है।
Read More: Viral Video: मध्यप्रदेश में मिली दुर्लभ मछली, पहली झलक में चार आंखों का आभास, देखकर हो जाएंगे हैरान
देशभर में बाघों के लिए प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में एक बार फिर से बाघ का खूबसूरत वीडियो सामने आया है, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो गुरुवार शाम का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार मानपुर से उमरिया तरफ आ रही बस जैसे ही परासी मोड़ के पास रुकी। तो बस में बैठे लोगों को बाघ नजर आया। यात्री खिड़की से बाघ को देखकर काफी उत्साहित हुए, इसी दौरान कुछ लोगों ने ये खूबसूरत नजारा कैमरे में कैद किया। परासी मोड़ के जंगल में सड़क किनारे लोगों को दिखे शावक बफर बाघिन के बताए जा रहे हैं। टाइगर रिजर्व के अधिकारियों के अनुसार बाघिन रिजर्व के बफर जोन में अपनी टैरिटरी बना चुकी है।
Read More: Bandhavgarh Tiger Reserve: परासी मोड़ के पास दिखा बाघ, यात्रियों के खिले चेहरे, देखें रोमांचक वीडियो