अजब गजब

10 प्राइवेट जेट, करोड़ों रुपये की संपत्ति, 33 साल की उम्र में ही इस लड़की ने छू लिया आसमान

हाइलाइट्स

10 साल में जेटसेटगो ने खूब गाड़े हैं सफलता के झंडे.
कनिका टिकरीवाल को मिल चुके हैं कई सम्‍मान.
कई तरह की हवाई सेवाएं उपलब्‍ध करताी हैं उनकी कंपनी.

नई दिल्‍ली. इंसान अगर कुछ करने की ठान ले और पूरी मेहनत से जुट जाए तो कोइ भी बाधा उसे सफल होने से नहीं रोक सकती है. इस बात को सच साबित किया है जेटसेटगो की को-फाउंडर कनिका टेकरीवाल (Jetsetgo Co-Founder Kanika Tekriwal) ने. 20 साल की उम्र में ही कनिका को कैंसर ने घेर लिया था. वे उस समय अपने स्‍टार्टअप को शुरू करने की तैयारी कर रही थी. कैंसर ने उनकी योजना को कुछ समय के लिए टाल भी भले ही दिया हो, लेकिन कुछ बड़ा करने के उनके दृढ निश्‍चय को तोड़ नहीं पाई. कनिका न केवल कैंसर को हराया बल्कि साल 2014 में अपने स्‍टार्ट अप जेटसेटगो को भी शुरू कर दिया.

जेटसेटगो विमान एग्रीगेटर स्टार्टअप है. यह चार्टर्ड विमान और हेलीकॉप्टर मुहैया कराता है. कनिका के पास आज 10 चार्टर्ड प्‍लेन और कुछ हेलीकॉप्‍टर्स हैं. 33 साल की उम्र में कनिका को भारत की सबसे युवा अमीर होने का खिताब मिल चुका है. उनका नाम फोर्ब्‍स की 30 अंडर 30 और बीबीसी की 100 मोस्‍ट इंस्‍पायरिंग वुमैन लिस्‍ट में शामिल हो चुका है. कनिका की नेट वर्थ 420 करोड़ रुपये (Kanika Tekriwal net worth) आंकी गई है.

ये भी पढ़ें- राम मंदिर में 11 करोड़ दान, पूरे गांव को फ्री दिए सोलर पैनल, 4800 करोड़ की संपत्ति का मालिक अब फिर चर्चा में

कनिका का जन्म 1990 में एक मारवाड़ी परिवार में हुआ. उनके पिता रियल एस्टेट और केमिकल का कारोबार करते हैं. लॉरेंस स्कूल में उन्होंने शुरूआती शिक्षा प्राप्त की और उसके बाद उन्होंने भोपाल के जवाहरलाल नेहरू सीनियर सेकेंडरी स्कूल से भी पढ़ाई की है. स्नातक की पढ़ाई के लिए वह कोवेंट्री यूनिवर्सिटी गईं.

पिता को पसंद आया था आईडिया
कनिका ने जब अपने पिता से चार्टर्ड विमान स्‍टार्टअप शुरू करने की बात बताई तो उन्‍हें कनिका का आईडिया बिल्‍कुल भी नहीं जमा. आईडिया सुनकर पिता ने कुछ दिन तक उनसे बात करना भी बंद कर दिया. कनिका भोपाल से दिल्‍ली आ गई और अपने आईडिया पर काम शुरू कर दिया. उन्‍होंने हर चीज को बारीकी से समझा और एक प्लान के साथ काम शुरू कर दिया. फिर उन्‍होंने साल 2014 में सुधीर परेला के साथ मिलकर जेटसेटगो शुरू कर दिया.

एक लाख लोगों को करवा चुकी है सफर
विमान किराए पर देने वाली कंपनी जेटसेटगो लगभग एक लाख लोगों को उड़ान भरवा चुकी है. इस कंपनी ने करीब 6,000 उड़ानों को सफलतापूर्वक गंतव्य तक पहुंचाया है. इन आंकड़ों से पता चलता है कि उनका स्टार्टअप किस तरह सफल हो रहा है. कंपनी न केवल घरेलू और अंतरराष्‍ट्रीय यात्राओं के लिए चार्टर्ड विमान उपलब्‍ध कराती है बल्कि यह एयर एंबुलेंस, धार्मिक यात्रा और शादियों में हेलीकॉप्‍टर और सर्वे आदि के लिए भी हेलीकॉप्‍टर मुहैया कराती है.

Tags: Business news in hindi, Success Story, Womens Success Story


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!