अजब गजब

बिहार के 2 मजदूरों को पिटाई के बाद चलती ट्रेन से नीचे फेंका, बिजली के तार की चपेट में आकर एक की मौत

Image Source : REPRESENTATIVE PIC
बिहार के 2 मजदूरों को पिटाई के बाद चलती ट्रेन से नीचे फेंका

मोतिहारी: बिहार के 2 मजदूरों के साथ चलती ट्रेन में बड़ी घटना हुई है। इन मजदूरों को पहले पीटा गया, फिर चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया गया। ये मजदूर बिहार से तमिलनाडु मजदूरी करने के लिए जा रहे थे। इनमें से एक की मौत हो गई है और दूसरा मजदूर गंभीर रूप से घायल है।

क्या है पूरा मामला?

मोतिहारी जिले के तुरकौलिया थाना क्षेत्र से मजदूरी करने जा रहे मजदूरों को पिटाई कर ट्रेन से फेंका गया, जिसमें एक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। जब मजदूरों को ट्रेन से फेंका गया, तो उनमें से एक बिजली के तारों की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। मजदूर ने इलाज के दौरान तमिलनाडु के विल्लुपुरम अस्पताल में आखिरी सांस ली।

मृतक मजदूर की पहचान कवलपुर के दीनानाथ महतो के पुत्र मोहन महतो (35) के रूप में हुई है। जख्मी मजदूर उसी गांव के छोटेलाल महतो का पुत्र सुरेंद्र महतो है। मृतक मजदूर का शव सोमवार को चेन्नई से आने पर उसके घर पर हड़कंप मच गया। 

स्थानीय मुखिया विनय कुमार ने बताया कि उनकी पंचायत के कवलपुर के रहने वाले मोहन महतो और सुरेंद्र महतो 4 फरवरी को मजदूरी करने के लिए तमिलनाडु गए थे। वह ट्रेन से जा रहे थे। विल्लुपुरम रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन में लोकल मजदूरों के साथ उनकी लड़ाई हो गई। इसी दौरान पिटाई के बाद मोहन महतो को चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया गया। वह बिजली के तार से टकराकर बुरी तरह झुलस गए और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

दूसरे मजदूर सुरेंद्र को भी बुरी तरह पीटा गया और ट्रेन से फेंका गया। इसमें वह गंभीर रूप से जख्मी है और उसका जबड़ा टूट गया है। वह बोल नहीं पा रहा है। इलाज जारी है। इस मामले में विल्लुपुरम थाना में दुर्घटना की एफआईआर दर्ज हुई है। (रिपोर्ट: अरविंद कुमार)




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!