मध्यप्रदेश
Action on encroachment: Mandsaur Municipality removed encroachment, local people had complained | नगर पालिका की कार्रवाई: लक्कड़पीठा क्षेत्र से अतिक्रमण हटाया, स्थानीय लोगों ने की थी शिकायत – Mandsaur News

मंदसौर4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
नगर पालिका परिषद ने सोमवार को स्थानीय लोगों से मिल रही शिकायत के बाद शहर के धानमंडी लक्कड़पीठा क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। जानकारी के अनुसार, लक्कड़ पिठा क्षेत्र में ड्रम के व्यापारी बल्क में केमिकल युक्त ड्रम खरीदते हैं। इसके बाद इन्हें शहर के लक्कड़पीठा क्षेत्र में बने गोदामों एकत्रित किए जाते हैं और उन्हें यहां पर धोने का कार्य किया जाता है।
जिसके कारण क्षेत्र में बदबू व्याप्त रहती है आसपास के रहवासी
Source link