मध्यप्रदेश
attention of railway passengers of MP | 6 ट्रेने निरस्त, 2 के रूट डायवर्ट, मनमाड़ स्टेशन पर किया जाना है ट्रैक मेंटेनेंस कार्य

भोपालएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
मध्य रेल भुसावल मंडल के मनमाड़ स्टेशन पर ट्रैक मेंटेनेंस के कार्य किया जाना है। जिसके चलते जबलपुर – पुणे साप्ताहिक स्पेशल, पनवेल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दादर – बलिया स्पेशल ट्रेन को रेलवे ने निरस्त किया है। इसके अलावा दो ट्रेनों के रूट भी परिवर्तित किए गए हैं। भोपाल रेल मंडल के प्रवक्ता सूबेदार सिंह ने बताया कि यात्री असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस या 139 नंबर पर संपर्क कर गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
यह ट्रेने हुईं निरस्त
- 02132 जबलपुर – पुणे साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 13 अगस्त को तथा 02131 पुणे – जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 14 अगस्त निरस्त रहेगी ।
- 01751 रीवा – पनवेल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 14 अगस्त को तथा गाड़ी संख्या 01752 पनवेल – रीवा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 15 अगस्त को निरस्त रहेगी ।
- 01025 दादर – बलिया स्पेशल 12 अगस्त को तथा 01026 बलिया – दादर स्पेशल ट्रेन 13 अगस्त एवं 16 अगस्त को निरस्त रहेगी।
इन ट्रेनों के रूट रहेंगे डायवर्ट
- 13 अगस्त को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12627 बेंगलुरु – नई दिल्ली कर्नाटक एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया बल्लारशाह-नागपुर-इटारसी होकर जाएगी।
- 13 अगस्त को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12628 नई दिल्ली – बेंगलुरु कर्नाटक एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-नागपुर- बल्लारशाह होकर जाएगी।
Source link