मुंगावली से लौटकर घर जाते समय हुआ एक्सीडेंट, ड्राइवर घायल | Accident happened while returning home from Mungawali, driver injured

अशोकनगर23 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मुंगावली-चंदेरी रोड पर कन्या शाला विद्यालय के सामने एक ट्रक ने स्कूटी सवार पति-पत्नी और बेटी को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना जोरदार हुआ कि मां-बेटी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि स्कूटी चालक को चोटे आई हैं। यह तीनों मुंगावली से लौटकर अपने गांव जा रहे थे। इस दौरान हादसा हो गया। हादसा, शनिवार शाम 5:30 बजे हुआ है।
शिवपुरी के बामोर कलां निवासी 29 साल के युवक मनीष श्रीवास्तव अपनी पत्नी निधि श्रीवास्तव 27 और 7 माह की बेटी रुचिता को लेकर मुंगावली रिश्तेदारी में आया था। यहां से लौटकर तीनों अपनी स्कूटी से शाम के समय घर के लिए निकले। जैसे ही मुंगावली-चंदेरी रोड पर कन्या शाला स्कूल के सामने पहुंचा तो चंदेरी की ओर से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में मां की गोद में बैठी 7 साल की मासूम को भी ट्रक ने रौंद दिया। इस भीषण सड़क हादसे में मां बेटी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। ऊपर ट्रक का पहिया चढ़ गया। जिससे दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मां बेटी के शव को मुंगावली सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां शव का पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है।
Source link