मध्यप्रदेश
Made video before jumping from Narmada Bridge in Narmadapuram | नर्मदापुरम में नर्मदा ब्रिज से कूदने से पहले वीडियो बनाए: बोला, मम्मी-पापा माफ कर देना मुझे, ये मेरे को ब्लैकमेल करते, फिर कूदा – narmadapuram (hoshangabad) News

नर्मदापुरम4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
नर्मदापुरम-बुधनी रोड रोड स्थित नर्मदा ब्रिज से रविवार रात को एक युवक ने छलांग लगा दी। युवक के कूदने की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। नर्मदा ब्रिज पर युवक की स्कूटर ही मिली। युवक ने घटना के पहले कुछ वीडियो बनाए। जिसमें उसने कुछ लोगों के नाम लेते हुए धमकाने की बात कह रहा है। युवक ने एक मैसेज अपने पिता को भी भेजा। कोतवाली पुलिस और बुधनी पुलिस ने रात में उसकी तलाश शुरू की। नर्मदापुरम से प्लाटून कमांडेट शिवराज चौधरी ने 6 होमगार्ड जवानों के साथ नर्मदा पुल के नीचे पहुंचकर रेस्क्यू कार्य शुरू किया।
बुधनी एसडीओपी शशांक गुर्जर ने बताया आईटीआई नर्मदापुरम का
Source link