मध्यप्रदेश
MP said in Daryapur, Burhanpur | बुरहानपुर में दर्यापुर में सांसद बोले: ‘कांग्रेस को वोट मांगने का अधिकार है ही नहीं, 60 साल देश में राज किया, गरीब को गरीब ही रहने दिया’ – Burhanpur (MP) News

बुरहानपुर (म.प्र.)5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जो काम हमारे प्रधानमंत्री ने किए हैं उस हिसाब से हमें दोगुनी लीड मिलना चाहिए। कांग्रेस को वोट मांगने का अधिकार है ही नहीं। 60 साल उन्होंने इस देश में राज किया। 60 साल में कांग्रेस ने बदहाली को बदहाली ही रहने दिया। गरीब को गरीब ही रहने दिया। सिर्फ झगड़े लगाने का काम किया। यह भाई को वह भाई से लड़ाओ, लेकिन हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में दंगा फसाद किसी प्रकार की हरकत नहीं हुई। सेना को भी इतना मजबूत करके दिया है कि 2014 के पहले आए दिन कहीं न कहीं बम फटाखे फूटते थे। जब से मोदी जी ने देश की कमान संभाली। दो बार हिम्मत करने की कोशिश की गई, लेकिन हमारी सेना ने ठोंककर आने का काम किया।
यह सोमवार रात बात सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने दर्यापुर मंडल
Source link