Ukraine president volodymyr zelensky claims russian president vladimir putin will be killed by his inner circle

हाइलाइट्स
जेलेंस्की ने दावा किया कि पुतिन को उनके ही करीबी एक दिन मौत के घाट उतार देंगे.
यह टिप्पणी ‘ईयर’ टाइटल वाली एक यूक्रेनी डॉक्यूमेंट्री का हिस्सा है.
जेलेंस्की ने कहा कि वे पुतिन को मारने का एक बहाना खोज लेंगे.
कीव. यूक्रेन (Ukraine) के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने दावा किया है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) को आखिरकार उनके ही करीबी लोग एक दिन मौत के घाट उतार देंगे. न्यूजवीक (Newsweek) की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह टिप्पणी ‘ईयर’ (Year) टाइटल वाली एक यूक्रेनी डॉक्यूमेंट्री (documentary) का हिस्सा है. जिसमें ये बात कही गई है. रिपोर्ट में कहा गया कि इस डॉक्यूमेंट्री को शुक्रवार को यूक्रेन पर रूस के हमले के एक साल पूरे होने के मौके पर जारी किया गया था. जेलेंस्की ने कहा कि रूसी राष्ट्रपति की तानाशाही में रूस में कमजोरी का दौर आएगा. जिससे उनके करीबी लोग ही उनको मौत की नींद सुला देंगे.
न्यूजवीक के मुताबिक यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि ‘निश्चित रूप से एक दिन वह भी आएगा, जब पुतिन के शासन की कमजोरी रूस के अंदर महसूस की जाएगी. और फिर कई शिकारी मिलकर एक शिकारी को खा जाएंगे. वे एक हत्यारे को मारने का एक बहाना खोज लेंगे. वे जेलेंस्की के शब्दों को याद करेंगे…वे याद रखेंगे. वे हत्यारे को मारने का कारण खोज लेंगे. क्या यह काम होगा? हां. कब? मुझे नहीं पता.’ गौरतलब है कि यूक्रेन की मौजूदा जंग में रूस राष्ट्रपति पुतिन के फैसलों पर कई बार रूस के भीतर लोगों के साथ ही सत्ता के गलियारों में भी नाराजगी देखी गई.
पुतिन के बिगड़ते स्वास्थ्य के साथ ही उनके करीबी सर्कल के लोगों के भीतर निराशा के बारे में रूस से कुछ रिपोर्टें आने के बाद जेलेंस्की ने ये टिप्पणी की है. मीडिया में पहले आई खबरों में भी कहा गया था कि रूस के राष्ट्रपति के करीबी सहयोगी उनसे लगातार निराश हो रहे हैं. क्योंकि युद्ध के मैदान के वीडियो में उनके सैनिकों को शिकायत करते और रोते हुए दिखाया गया है. बहरहाल एक्सपर्ट्स का मानना है कि ऐसा होने की बहुत कम संभावना है. क्योंकि सभी बड़े अधिकारी अपनी मौजूदा स्थिति का श्रेय पुतिन को ही देते हैं. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रविवार को यह भी कहा कि क्रीमिया प्रायद्वीप का यूक्रेनी के कब्जे में वापस आना युद्ध के अंत का हिस्सा होगा. उन्होंने ट्विटर पर कहा कि ‘यह हमारी जमीन है. हमारे लोग. हमारा इतिहास. हम यूक्रेन के हर कोने में यूक्रेन का झंडा लौटाएंगे.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Russia ukraine war, Ukraine, Ukraine News, Vladimir Putin
FIRST PUBLISHED : February 27, 2023, 13:55 IST
Source link