मध्यप्रदेश
Procession taken out on the Prakash Utsav of Sri Srividyadham in Indore | इंदौर में श्री श्रीविद्याधाम के प्रकाशोत्सव पर निकली शोभायात्रा: लाव-लश्कर के साथ भक्तों को दर्शन देने निकली मां त्रिपुर सुंदरी, 18 फरवरी को सजेगा चार मंजिला पुष्प बंगला – Indore News

इंदौर2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जगह-जगह पुष्प वर्षा और मां के जयघोष के बीच बैंड-बाजों, नगाड़ों और शहनाइयों की स्वर लहरियों पर थिरकते श्रद्धालु… सुसज्जित रथ पर सवार स्वर्ण मुकुट एवं अन्य अभूषणों से अलंकृत मां पराम्बा ललिता महात्रिपुर सुंदरी…. श्रद्धा और आस्था से लबरेज भक्तों में रथ को खींचने की होड़… एक स्वर्ण रथ पर आश्रम के संस्थापक ब्रह्मलीन स्वामी गिरिजानंद सरस्वती ‘ भगवन ’ का चित्र एवं पादुका… मंगल कलशधारी महिलाएं… अश्वों पर सवार बालिकाओं के रूप में नौ देवियां और रथों पर विराजित देवी-देवताओं के शृंगार में बालक… वेद-वेदांग विद्यापीठ के 151 भूदेवों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार… सड़क के दोनों ओर मां के दर्शन के लिए आतुर भक्तों का सैलाब…
विमानतल मार्ग स्थित श्री श्रीविद्याधाम के प्रकाशोत्सव के
Source link