The Story of Jensen Huang and Nvidia How A man once waiter is now amongst richest person – News18 हिंदी

नई दिल्ली. इस दुनिया में ज्यादातर लोग शख्स अमीर बनना चाहते हैं. लेकिन, कुछ ही ऐसा कर पाते हैं. कुछ के पास पुराना सपोर्ट सिस्टम फैमिली बिजनेस के तौर पर होता है. तो कुछ अपनी कहानी खुद लिखते हैं. हम आपको यहां एक ऐसे ही शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो कभी वेटर भी रहा. लेकिन, आज उसकी गिनती दुनिया के सबसे अमीर लोगों में होती है. इनके पास अरबों की संपत्ति है. आइए जानते हैं कौन है वो शख्स?
दरअसल हम यहां बात कर रहे हैं Nvidia के सीईओ और फाउंडर Jensen Huang की. इन्होंने एक जमाने में वेटर का भी काम किया और अभी इनकी गिनती धरती के सबसे अमीर लोगों में होती है. इनकी कंपनी भी दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है. भले ही इनकी शुरुआत छोटी रही लेकिन इन्होंने जीवन में बहुत बड़े-बड़े काम किए.
अरबपति सीईओ जेन्सेन हुआंग वर्तमान में 64.2 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में 23वें स्थान पर हैं. कंपनी का मार्केट कैप हाल ही में 1.83 ट्रिलियन डॉलर यानी 15100000 करोड़ रुपये से तक पहुंच गया है.
इस रेस्टोरेंट में किया वेटर का काम
1963 में ताइवान के ताइनान में जन्मे जेन्सेन हुआंग का परिवार पहली बार थाईलैंड में रिलोकेट हुआ जब वह पांच साल के थे. नौ साल की उम्र में, उन्हें और उनके भाई को चाचा के साथ रहने के लिए टैकोमा, वाशिंगटन भेज दिया गया. फिर उन्होंने केंटुकी के ओनिडा में ओनिडा एलीमेंट्री स्कूल में दाखिला लिया और यहां से पढ़ाई पूरी होने के बाद अलोहा हाई स्कूल से ग्रैजुएशन किया, जो पोर्टलैंड के ठीक बाहर स्थित है. हुआंग एक समय Denny’s रेस्टोरेंट में बतौर वेटर भी काम करते थे.
क्रिस मैलाचोव्स्की और कर्टिस प्रीम के साथ, उन्होंने 1993 में बतौर को-फाउंडर Nvidia की स्थापना की. 2007 में, फोर्ब्स ने उन्हें 24.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर के सैलरी के साथ संयुक्त राज्य अमेरिका में 61वें सबसे अधिक वेतन पाने वाले CEO के रूप में स्थान दिया था.
हाल ही में, Nvidia ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की जब उसने 14 फरवरी को गूगल पैरेंट अल्फाबेट के स्टॉक मार्केट कैप को कुछ समय के लिए पीछे छोड़ दिया. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) में अग्रणी के रूप में मान्यता प्राप्त, Nvidia ने कुछ समय के लिए तीसरी सबसे बड़ी अमेरिकी कंपनी का खिताब हासिल कर लिया था. वैल्यूएशन में ये खास ग्रोथ Nvidia के चिप के डिमांड की वजह से है, जिसका इस्तेमाल AI कम्प्यूटिंग में बड़े पैमाने में किया जाता है.
.
Tags: Business news, Google, Success Story
FIRST PUBLISHED : February 17, 2024, 17:15 IST
Source link