100 से ज्यादा बीमारियों की दवा है ये जंगली फल, क्लीन स्वीप होगी पेट की गंदगी
Jungle Jalebi Benefits: हमारे आसपास कई ऐसे पेड़-पौधे हैं, जिनके फल किसी दवा से कम नहीं हैं. लेकिन जानकारी न होने से हम उनका लाभ नहीं उठा पाते हैं. ऐसे ही एक फल का नाम है जंगल जलेबी. इसका वास्तुबिक नाम मद्रास थॉर्न है, लेकिन स्थानीय भाषा में इसे जंगल जलेबी, अंग्रेजी इमली आदि नामों से जाना जाता है. अनुमान लगाया जाता है कि, ये फल आकार में टेढ़ा-मेढ़ा होने की वजह से इसे जंगल जलेबी कहा जाता होगा. इसका पेड़ कांटेदार झाड़ियों की तरह होता है. इसका सेवन सेहत के लिए रामबाण माना जाता है. यही वजह है कि आयुर्वेद में इसका विशेष महत्व है. जंगलजलेबी के सेवन से कोलेस्ट्रॉल व शुगर लेवल तेजी से कंट्रोल हो सकता है. अब सवाल है कि जंगल जलेबी सेहत के लिए कैसे फायदेमंद? शरीर में किन पोषक तत्वों की करता है पूर्ति? जंगल जलेबी के सेहत लाभ क्या हैं? इन सवालों के बारे में विस्तार से बता रहे हैं बलरामपुर चिकित्सालय लखनऊ के आयुर्वेदाचार्य डॉ. जितेंद्र शर्मा-
Source link