पीड़ित बोले- ब्याज सहित रुपए लौटाने पर भी कर रहे परेशान, सुनवाई नहीं हुई तो करेंगे खुदकुशी | The victim said – he is troubled even after returning the money with interest, if the hearing is not done, he will commit suicide

- Hindi News
- Local
- Mp
- Anuppur
- The Victim Said He Is Troubled Even After Returning The Money With Interest, If The Hearing Is Not Done, He Will Commit Suicide
अनूपपुर33 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
चचाई थाना अंतर्गत एक सूदखोरी का मामला सामने आया है। इसमें राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल (SISF) के 3 जवानों पर आरोप लगे हैं। संजय नगर में रहने वाले अशोक गुप्ता का आरोप है कि पैसा नहीं देने पर जवान ने जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
अशोक गुप्ता ने इसकी शिकायत एसपी अनूपपुर से की थी। उनका कहना है कि कोई कार्रवाई नहीं हुई। अशोक कुमार गुप्ता ने कहा कि यदि कार्रवाई नहीं होती तो पूरे परिवार सहित आत्महत्या करने में मजबूर हो जाएंगे।

रुपए लौटाने के बाद भी नहीं दे रहे चेक
अशोक गुप्ता ने अपनी शिकायत में बताया कि कृष्णा सोनी, संजीव प्रजापति, आनन्द यादव एसआईएसएफ के कर्मचारी हैं। वे भी संजय नगर में रहते हैं। लगभग दो साल से ढाई साल पहले ब्याज पर 1 लाख 50 हजार रुपए उधार दिए थे। इन्हें 9 हजार प्रति माह देता था। किसी माह फोन-पे से भी पैसा दिया था। ब्याज के साथ मूलधन दोनों ही दे चुका हूं। गारंटी के तौर पर चेक जवानों ने ब्लैंक लिए थे। पूरा पैसा चुकाने के बाद चेक मांगने जाता हूं, तो गाली गलौज कर चेक बाउंस करवाने की धमकी दे रहा है। उधार लेते समय कहा गया था कि जैसे ही उधार पूरा चूक जाएगा। चेक वापस कर दूंगा। घर में फोन लगाकर गाली गलौज करता है। हम लोग पैसा दे देकर परेशान हो चुके हैं। न्याय नहीं मिलने पर परिवार सहित आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो जाएंगे।
पीढ़ा सुनाते समय राे पड़ी मां
अशोक गुप्ता ने एसपी व थाना प्रभारी बीएन प्रजापति से भी शिकायत की। अशोक गुप्ता की मां से जब बात की तो वे भावुक हो गई। उन्होंने बताया कि इतना पैसा देने के बाद भी वह लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। वर्दी पहनकर घर में घुस जाते हैं।
जवानों पर पहले भी लग चुके हैं आरोप
एसआईएसएफ के जवान के ऊपर पहले भी कई आरोप लग चुके हैं। यह जवान साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड के खदानों में अपनी सुरक्षा देते हैं। इन पर पहले भी मारपीट का आरोप लग चुके हैं।
Source link