मध्यप्रदेश
Chief Minister’s announcement on Narmada Jayanti | नर्मदा जयंती पर मुख्यमंत्री की घोषणा: नर्मदापुरम धार्मिक नगरी, डेढ़ किमी की सीमा में नहीं खुलेगी शराब दुकान, मीडिया के सवालों को किया अनसुना – narmadapuram (hoshangabad) News

नर्मदापुरम26 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
नर्मदापुरम में नर्मदा जयंती महोत्सव व नगर का गौरव दिवस आज शुक्रवार को सेठानी घाट पर मनाया गया। जयंती के मुख्य कार्यक्रम में पहली बार प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव शामिल हुए। मां नर्मदा की विधि विधान से पूजा-अर्चना की व प्रदेश की खुशहाली की कामना की। उन्होंने मंच से घोषणा की नर्मदापुरम को पवित्र, तीर्थनगरी घोषित किया। खुले में मांस-मछली का विक्रय, शराब नहीं बिकेगी। नगर की डेढ़ किमी की सीमा में कोई भी शराब दुकान नहीं खुलेगी।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नर्मदापुरम जिले के 191 करोड
Source link