एक्सक्लूसिवडेली न्यूज़
जनपद सीईओ ने किया ग्राम पंचायत हरद्वार का औचक निरीक्षण
विकास पाण्डेय, लवकुशनगर

लवकुशनगर। जनपद पंचायत सी ई ओ सचिन गुप्ता ने आज ग्रामं पंचायत हरद्वार का औचक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान ग्रामं पंचायतो में चल रहे निर्माण कार्यो को देखा वंही प्रधान मंत्री आवास योजना के हितग्राहियों से मिलकर उनकी समस्याओं का जाना और उनके निराकरण के लिए कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिये स्वच्छता अभियान में जोर देते हुए पंचायत में स्वच्छता टैक्स भी बसूला गया पंचायत में 9 लोगो से 180 रुपये की स्वच्छता टैक्स की रसीद काटी गई 20 रुपये पर घर के हिसाब से टैक्स वसूला जायेगा जनपद सी ईओ ने ग्रमीणों से अपील की है ग्रामं को स्वच्छ बनाने में सरकार की मदद करे गांव को स्वच्छ बनाये निरीक्षण के दौरान पंचायत सचिव पंकज पटेल रोजनगर सहायक पवन सिंह साथ मे रहे।