महाराष्ट्र और दिल्ली में फिर डरा रहा कोरोना! सामने आए करीब 1500 नए केस, संक्रमण दर भी बढ़ी

मुंबई. महाराष्ट्र में एक बार फिर से कोरोना वायरस के मामलों (Maharashtra Coronavirus Cases) में काफी तेजी से बढ़ोतरी होती देखी जा रही है. महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना वायरस के 803 नए केस सामने आए हैं, जो कि पिछले दिन की तुलना में काफी ज्यादा हैं. वहीं राज्य में पिछले 24 घंटे में 3 मौतें भी हुई हैं. इतने ज्यादा नए केस आने के बाद महाराष्ट्र के एक्टिव मामलों की संख्या एक बार फिर से चार हजार के करीब पहुंच रही है. वर्तमान में महाराष्ट्र में 3,987 एक्टिव केस हैं. इससे पहले बुधवार को महाराष्ट्र में कोविड-19 के दो मरीजों की मौत हो गई थी जबकि 569 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. इससे पहले मंगलवार को राज्य में 711 नए केस सामने आए थे.
देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र भी एक्शन में है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री इस संबंध में राज्यों के हालात, उनकी तैयारी का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को बैठक करेंगे. वहीं महाराष्ट्र के अलावा देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. दिल्ली में गुरुवार को कोरोना के 606 नए केस सामने आए हैं. वहीं 340 लोग यहां ठीक हुए हैं. बीते 24 घंटे के दौरान हुए 3569 टेस्ट हुए हैं जिसमें से 606 पॉजिटिव हैं, जबकि संक्रमण दर 16.98% है. स्वास्थ्य विभाग ने एक मरीज की मौत की भी सूचना दी है. हालांकि मौत का प्राथमिक कारण कोविड नहीं है. फिलहाल राष्ट्रीय राजधानी में एक्टिव मामलों की संख्या 2060 है.
ये भी पढ़ें- कोरोना के बढ़ते मामलों पर अलर्ट मोड में केंद्र सरकार, कल राज्यों के साथ बैठक करेंगे स्वास्थ्य मंत्री
वहीं राजस्थान में भी कोरोना के मामलों में तेजी आ रही है. राज्य में गुरुवार को और 100 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. वहीं इस घातक वायरस से संक्रमित दो और मरीजों की मौत हो गई.
देश में गुरुवार को आए 5,335 नए केस
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार को राज्य में 100 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए. इसमें राजधानी जयपुर में 21, राजसमंद में 13, जोधपुर में 10, बीकानेर में नौ, अलवर-चित्तौड़गढ़-उदयपुर में 7-7, पाली में छह संक्रमित मरीज शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- ओमिक्रॉन के नए XBB.1.16 वैरिएंट ने बढ़ाई देश की टेंशन, जानें बचाव का तरीका, साथ रखें ये 3 जरूरी चीज
भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,335 नए मामले आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,47,39,054 हो गई है. पिछले 195 दिन में सामने आए ये सर्वाधिक दैनिक मामले हैं. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 25,587 पर पहुंच गई है.
देश में पिछले साल 23 सितंबर को संक्रमण के 5,383 दैनिक मामले सामने आए थे.
देश में अभी 25,587 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.6 प्रतिशत है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.75 प्रतिशत है. देश में संक्रमण की दैनिक दर 3.32 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 2.89 प्रतिशत है. अभी तक कुल 4,41,82,538 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है. भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.66 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Coronavirus, Coronavirus in delhi, Coronavirus in Maharashtra, Covid-19 in India
FIRST PUBLISHED : April 06, 2023, 21:16 IST
Source link