मध्यप्रदेश

Free eye camp in Malharganj, Indore | इंदौर के मल्हारगंज में नि:शुल्क नेत्र शिविर: 556 मरीजों की जांच, चार मार्च से 105 मरीजों का होगा मोतियाबिंद का ऑपरेशन – Indore News

नेत्र शिविर में बड़ी संख्या में पहुंचे मरीज

इंदौर में अग्रवाल महिला मंडल एवं पारमार्थिक ट्रस्ट मल्हारगंज ने एक बड़ी पहल की है। तेली बाखल मल्हारगंज स्थित नारनोली अग्रवाल पंचायत भवन पर नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

.

नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. महेश गर्ग और डॉ. निहार गर्ग के मार्गदर्शन में 556 मरीजों की जांच की गई। इनमें से 105 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चुना गया। अन्य मरीजों को नि:शुल्क चश्मे और दवाइयां दी गईं।

नेत्र परीक्षण करते डॉक्टर

कार्यक्रम की शुरुआत महाराजा अग्रसेन के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन से हुई। ट्रस्ट अध्यक्ष चंद्रकला ऐरन, सचिव सरोज अग्रवाल, महिला मंडल अध्यक्ष शीला अग्रवाल, निर्मला अग्रवाल और कृष्णा अग्रवाल ने शिविर का उद्घाटन किया।

अग्रवाल समाज के कई गणमान्य लोगों ने शिविर का निरीक्षण किया। इनमें केन्द्रीय समिति के पूर्व अध्यक्ष संतोष गोयल, गोविंद सिंघल, नारायण अग्रवाल, किशनलाल ऐरन, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, जयेश अग्रवाल और गोपाल गोयल शामिल थे। सभी ने महिला मंडल के सेवा कार्यों की सराहना की।

चयनित 105 मरीजों के मोतियाबिंद ऑपरेशन निहार नेत्रालय में मंगलवार से शुरू होंगे। प्रतिदिन 10 ऑपरेशन किए जाएंगे।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!