कांग्रेस प्रत्याशी ने मंहगाई के मुद्दे पर भाजपा को घेरा, कांग्रेस लालच नहीं राहत देती है: आलोक चतुर्वेदी

छतरपुर। भाजपा की 18 साल की निरंकुश सरकार ने आम जनता का जीना मुश्किल कर दिया है। आज रसोई गैस का सिलेंडर,खाद,बीज,सब्जी, बिजली के दाम,पेट्रोल डीजल के दाम सब आसमान छू रहे हैं। भाजपा की इस सरकार के द्वारा एक तरफ तो जनता की जेब पर डाका डाला जा रहा है वहीं दूसरी तरफ चुनाव के समय लाडली बहना जैसी योजना का लालच देकर जनता को गुमराह किया जा रहा है। यह सरकार महगाई को कम करने की कोई योजना नहीं बनाती बल्कि चुनाव के समय जनता को लालच देकर गुमराह जरूर करती है।यह बात कांग्रेस के छतरपुर विधायक और प्रत्याशी आलोक चतुर्वेदी पज्जन भैया ने गुरुवार को अपने जन सम्पर्क के दौरान कही।उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार जनता को इस महगाई से बचाने के लिए एक ठोस योजना लेकर आई है।उन्होंने कहा कि हम जनता को लालच नहीं बल्कि राहत देने का वचन पत्र लाये हैं।श्री चतुर्वेदी ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही सबसे पहले तो हम किसान को कर्ज मुक्त करेंगे। बिजली को सस्ता और 100 यूनिट तक कि बिजली को मुफ्त करेंगे।हम कक्षा 1 से 12वीं तक के बच्चों को हर माह नगद प्रोत्साहन राशि देंगे ताकि वे अपनी पढ़ाई बिना तनाव के कर सकें। लोगों को रोजगार,स्वास्थ्य बीमा,और ओधोगिक विकास देंगे ताकि हर परिवार अपने पैरों पर खड़ा हो सके।हम महिलाओं को नारी सम्मान निधि योजना के माध्यम से 1500 रुपये हर माह देने का काम करेंगे ताकि महिलाओं को सक्षम बनाया जा सके। कांग्रेस सिर्फ वचन नही देती बल्कि ठोस काम करती है।हमने कांग्रेस शासित राज्यों में यह काम कर के दिखाया है।हम सभी को महगाई बढाने वाली इस भाजपा सरकार को हटाकर आम जनता के हित के लिए इस बार कांग्रेस की सरकार लाना है। श्री चतुर्वेदी ने गुरूवार को संध्या बिहार के पीछे वार्ड नं.20, श्रीराम कॉलोनी पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास, बाबा विश्वनाथ मंदिर वार्ड नं.18, अम्बेडकर नगर, कमल कॉलोनी, चन्द्रपुरा स्कूल के पास सहित ग्रामीण क्षेत्र में दालौन, गुजरातन पुरवा, पडुवन पुरवा और कदारी में घर-घर लोगों से जाकर जनसंपर्क किया।