Putin critic jailed Russian opposition leader Alexei Navalny dead said Prison service

मॉस्को. जेल में बंद रूसी विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी की मौत हो गई है. यमालो-नेनेट्स इलाके की जेल सेवा ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी. इस जेल में एलेक्सी नवलनी अपनी सजा काट रहे थे. अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित एक बयान में यमालो-नेनेट्स स्वायत्त जिले की संघीय प्रायद्वीपीय सेवा ने कहा कि नवलनी ने शुक्रवार को टहलने के बाद “अस्वस्थ महसूस किया” और “लगभग तुरंत होश खो बैठे.” रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह कहते हुए कि मेडिकल स्टाफ को बुलाया गया था, लेकिन वे नवलनी को होश में नहीं ला पा रहे हैं. सरकारी सूत्रों ने कहा कि एलेक्सी नवलनी की मौत के कारण का अभी पता लगाया जा रहा है.
रूस के सबसे प्रमुख विपक्षी नेता और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के मुखर आलोचक एलेक्सी नवलनी को पिछले साल अगस्त में रूसी अदालत ने 19 साल जेल की सजा सुनाई थी.
.
Tags: Alexei Navalny, Russia News, Vladimir Putin
FIRST PUBLISHED : February 16, 2024, 17:33 IST
Source link