Many special programs on Narmada Jayanti | नर्मदा जयंती पर आज कई कार्यक्रम: 11 सौ फीट लंबी चुनरी की जाएगी अर्पित, लोक निर्माण मंत्री होंगे शामिल – Jabalpur News

जबलपुर7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पुण्य सलिला मां नर्मदा जी के प्राकट्योत्सव के पावन अवसर पर आज जबलपुर कई भव्य कार्यक्रम होंगे। जगह-जगह मां नर्मदा की प्रतिमा रखी गई है। कई स्थानों पर भंडारा भी होंगे। मां नर्मदा जयंती पर लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह स्वामी गिरीशानंद सरस्वती जी के साथ चुनरी यात्रा में शामिल होंगे। इस दौरान मां नर्मदा को 1100 फीट लंबी चुनरी भी अर्पित की जाएगी। राकेश सिंह 11:30 बजे नर्मदा पूजन करेंगे इसके उपरांत दोपहर 12 बजे उमाघाट में 11 सौ फीट लंबी चुनरी मां नर्मदा को अर्पित करेंगे। लोक निर्माण मंत्री के साथ भाजपा के कई विधायक और नेता भी उपस्थित होंगे। वही बताया जा रहा है कि नर्मदा जयंती के अवसर पर नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गी भी दर्शन करने के लिए गौरीघाट पहुंच सकते है।
जाने मां नर्मदा का इतिहास
Source link