The electricity company served show cause notices to negligent officials | बिजली कंपनी ने लापरवाह अधिकारियों को थमाया कारण बताओ नोटिस: डीजीएम समेत तीन अधिकारियों को नोटिस; बिलिंग और कलेक्शन में कमी पर कार्रवाई – Sehore News

मध्य क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी ने कार्य में लापरवाही बरतने वाले तीन अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस पाने वालों में भोपाल वृत्त के उप महाप्रबंधक भेरूंदा राजेश अग्रवाल, ललरिया वितरण केंद्र के मैनेजर सुशील वर्मा और लाड़कुई (सिहोर) वितर
.
प्रबंध संचालक ने दिए निर्देश
कंपनी के प्रबंध संचालक क्षितिज सिंघल ने स्पष्ट किया कि बिलिंग और कलेक्शन एफिशिएंसी में कमी किसी भी स्तर पर स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने खराब और जले मीटर बदलने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि उपभोक्ताओं को दी जाने वाली बिजली की प्रत्येक यूनिट का बिक्री में परिवर्तन होना चाहिए।
किसानों को कनेक्शन देने पर जोर
किसानों को 5 रुपए में स्थाई पंप कनेक्शन की सुविधा के बारे में उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक कृषकों को कनेक्शन दिए जाएं। जहां नियमित कनेक्शन में समस्या है, वहां अस्थाई कनेक्शन दिए जाएं।
मार्च माह के लिए उन्होंने ग्रामीण वितरण केंद्रों को कुल उपभोक्ताओं की तुलना में 15 प्रतिशत नए कनेक्शन देने का लक्ष्य दिया है। सकल तकनीकी और वाणिज्यिक हानियों को कम करने के लिए मीटरिंग, बिलिंग और कलेक्शन बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।
अप्रैल में होगी समीक्षा
अप्रैल में भोपाल ग्रामीण वृत्त के बिजली कर्मियों की कार्यक्षमता की समीक्षा की जाएगी। बेहतर प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा और खराब प्रदर्शन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
Source link