सड़कें चौंड़ी करने नालियों को कवर्ड किया जाएगा: – विधायक, नपाध्यक्ष और सीएमओ ने किया बाजार का मुआयना

छतरपुर। शहर में बढ़ रहे यातायात के दबाव को कम करने के लिए नालियों को कवर्ड कर सड़कों को चौंड़ा किया जाएगा। इसके लिए छतरपुर विधायक श्रीमती ललिता यादव, नपाध्यक्ष ज्योति चौरसिया, सीएमओ माधुरी शर्मा ने गुरुवार को चौक बाजार और रामगली बजरिया का निरीक्षण कर दुकानदारों से शहर की समस्या के समाधान में साथ मांगा।

विधायक श्रीमती ललिता यादव ने बताया कि पहले चरण में चौक बाजार से गल्लामंडी तक नालियों को कवर्ड कर सड़कों को चौंड़ा किया जा चुका है। इसी तरह अब चौक बाजार से हटवारा होते हुए बस स्टैंड तक, रामगली बजरिया में, चौक बाजार से महल होते हुए छत्रसाल चौक तक तथा चौक बाजार से ग्वालमगरा की ओर नालियों को कवर्ड किया जाएगा। इससे सड़के चौंड़ी हो जाएगी जिससे आने-जाने में रोज लगने वाले जाम से छुटकारा मिल सकेगा। उन्होंने बताया कि नालियों में बीच-बीच में चेंबर भी बनाए जाएगे ताकि उन्हें आसानी से साफ किया जा सके। श्रीमती ललिता यादव ने एक-एक दुकान पर जाकर सभी दुकानदारों से इस कार्य में सहयोग देने को कहा। उन्होंने कहा कि आप सभी के सहयोग से शहर की इस समस्या का समाधान निकाल लिया जाएगा।

इस अवसर पर पार्षद मंजू भार्गव, नपा के एई श्री धाकड़, सब इंजी. गोकुल प्रजापति भी मौजूद थे।