Wrestlers Protest: साक्षी मलिक ने कहा- सरकार के खिलाफ नहीं है हमारी लड़ाई, कांग्रेस को लेकर किया बड़ा खुलासा | wrestler satyawart kadian and sakshi malik says Our fight is not against the government

Wrestlers
Protest:
भारतीय
कुश्ती
संघ
के
निवर्तमान
अध्यक्ष
बृजभूषण
शरण
सिंह
(Brij
Bhushan
Sharan
Singh)
के
खिलाफ
दिल्ली
पुलिस
की
चार्जशीट
दाखिल
होने
के
बाद
अब
साक्षी
मलिक
और
उनके
पति
सत्यव्रत
कादियान
ने
एक
वीडियो
जारी
किया
है।
इस
दौरान
उन्होंने
कहा
कि,
‘हमारी
लड़ाई
सरकार
के
खिलाफ
नहीं
है,
बल्कि
डब्ल्यूएफआई
अध्यक्ष
के
कुकर्मों
के
खिलाफ
है।’
उन्होंने
कहा
कि,
‘कुछ
लोग
थे
जो
हमारे
विरोध
के
दौरान
हमारा
समर्थन
करते
रहे
जिनमें
(भीम
आर्मी
प्रमुख)
चंद्रशेखर
आजाद
और
(जम्मू-कश्मीर
के
पूर्व
राज्यपाल)
सत्यपाल
मलिक
शामिल
थे,
जिन्होंने
हमें
बिना
किसी
डर
के
अपने
मुद्दों
को
आगे
बढ़ाने
के
लिए
प्रेरित
किया।’
सत्यव्रत
कादियान
ने
वीडियो
में
आगे
कहा
कि
आरोप
लगाए
गए
कि
ये
आंदोलन
कांग्रेस
पार्टी
के
नेता
दीपेंद्र
हुड्डा
के
कहने
पर
किया
था,
लेकिन
ये
सच
नहीं
है।
उन्होंने
कहा
कि
इस
आंदोलन
की
परिमिशन
बीजेपी
लीडर
बबीता
फोगाट
और
तीर्थ
राणा
ने
ली
थी।
उन्होंने
कहा
हमारी
लड़ाई
महिलाओं
के
साथ
किए
गए
दुर्व्यवहार
को
लेकर
थी।
Source link