32 करोड़ की लागत से बनी फोरलेन सड़क की अर्थी सजाई, निकाली अंतिम यात्रा | Fourlane road built at a cost of 32 crores decorated, last journey taken out

रायसेन31 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रायसेन शहर में 32 करोड़ की लागत से बनाई फोरलेन सड़क के घटिया निर्माण के विरोध में युवक कांग्रेस ने रोड की अर्थी सजा कर अंतिम यात्रा निकाली। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी की। सोमवार शाम को पांच बजे युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष विकास शर्मा पूर्व प्रदेश सचिव रुपेश तंतवार के नेतृत्व में शहर के सागर तिराहे से फोरलेन सड़क की अर्थी सजाकर अंतिम यात्रा निकाली गई, जिसमें आगे बाकायदा ढपली बज रही थी जो की शहर के इंडियन चौराहे से वापस होकर महाया चौक पहुंची, यहां पर गांधी प्रतिमा के सामने सड़क पर अर्थी को रख कर भाजपा सरकार के मंत्री विधायक और अधिकारियों को जमकर कोसा।
युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष विकास शर्मा ने कहा कि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री से लेकर कलेक्टर और आला अधिकारियों के सामने ही इस घटिया सड़क का निर्माण किया गया पर ठेकेदार पर अब तक किसी तरह की कोई कार्यवाही नहीं की गई। जब मैं इस सड़क के विरोध में प्रदर्शन करने आगे आता था तो मेरे घर पर और फोन के माध्यम से मुझे प्रदर्शन करने को मना करते थे इसका मतलब साफ है कि यह घटिया सड़क निर्माण में जमकर बंदरबांट की गई है।
इसके बाद उन्होंने रोड पर ही अर्थी को लजाया इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, मज़हर कबीर रेहान खान, राजकिशोर सोनी, असलम खान, डॉ. शैलेंद्र झरिया,हसीन खान, विक्की भदौरिया आदि कांग्रेसी नेता मौजूद थे।




Source link