Gave life for son’s school fees | बेटे की स्कूल फीस नहीं भरने पर हुआ था दंपती में विवाद

इंदौर12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
आरोपी पति प्रहलाद कुमार
इंदौर की आजाद नगर पुलिस ने सोमवार को सुसाइड करने वाली महिला के इलेक्ट्रीशियन पति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पति को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में आरोपी बनाया गया है। टीआई नीरज मेढा के मुताबिक इदरीस नगर में रहने वाली अन्नू ने सोमवार को घासलेट डालकर आत्मदाह कर लिया था। भाई सोहन ने पति प्रह्लाद कुमार पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने इस मामले में जांच के बाद प्रह्लाद पर आत्महत्या के लिए उकसाने का प्रकरण दर्ज किया। जांच में कहा गया कि आरोपी ने अन्नू से छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़ा किया। वहीं उसे प्रताड़ित किया। जिसमें उसने केरोसिन डालकर आग लगा ली। इससे उसकी मौत हो गई।

पत्नी अन्नू जिसने आत्महत्या की
बेटे की फीस को लेकर पति से हुई थी कहासुनी
अन्नू का बेटा इलाके के ही निजी स्कूल में 6th क्लास में पढ़ाई करता था। स्कूल से 7 हजार रुपए फीस भरने को लेकर लगातार मैसेज आ रहे थे। सोमवार तक फीस नहीं भरने पर बेटे को स्कूल नहीं भेजने का निर्देश स्कूल प्रबंधन ने दिया था। पति प्रह्लाद से इसी बात को लेकर अन्नू की लड़ाई हुई थी। बेटे को स्कूल छोड़कर आने के बाद अन्नू ने आत्मदाह कर लिया था।
Source link