Lithium found in Jammu and Kashmir Reasi is Excellent quality official said India will beat China with this reserve – जम्मू-कश्मीर के रियासी में मिले लिथियम की क्वालिटी बेहतरीन, अधिकारी बोले

जम्मू. जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) ने लिथियम के 59 लाख टन भंडार का पता लगाया है. इलेक्ट्रिक वाहन और सोलर पैनल बनाने में यह धातु होता है. एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया कि रियासी में मिले देश के पहले लिथियम भंडार के लिथियम की गुणवत्ता बेहतरीन है. वहीं लिथियम का यह भंडार मिलने ग्रामीणों को उम्मीद है कि इस खोज से उनका भविष्य उज्ज्वल होगा.
जम्मू-कश्मीर के खनन सचिव अमित शर्मा ने बताया, ‘लिथियम दुर्लभ संसाधनों की श्रेणी में आता है और पहले यह भारत में नहीं मिलता था, जिसकी वजह से हम इसके शत-प्रतिशत आयात पर निर्भर थे. जीएसआई द्वारा किए गए जी-3 (एडवांस) अध्ययन में पता चला है कि माता वैष्णो देवी तीर्थ की तलहटी में बसे सलाल गांव (रियासी जिले) में मौजूद लिथियम भंडार उच्च गुणवत्ता का है.’
ये भी पढ़ें- क्या है लिथियम, जिसे लेकर भारत और चीन के बीच होड़ शुरू होने वाली है?
शर्मा ने बताया कि सामान्य श्रेणी में लिथियम का ‘ग्रेड’ 220 पार्ट्स पर मिलियन (पीपीएम) का होता है, जबकि जम्मू-कश्मीर में मिले भंडार का लिथियम 550 पीपीएम से अधिक ग्रेड का है. इस साथ ही उन्होंने बताया कि यह भंडार करीब 59 लाख टन है, जो लिथियम की उपलब्धता के मामले में चीन को पीछे छोड़ देगा.
शर्मा ने कहा, ‘भारत इस खोज के साथ उन देशों के समूह में शामिल हो गया है, जिनके पास लिथियम है और यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण को पूरा करेगा.’ उन्होंने कहा कि लिथियम का विस्तृत इस्तेमाल है और भारत की जी-20 की अध्यक्षता के समय इसकी खोज जम्मू-कश्मीर को अपने समृद्ध भंडारों को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करेगा.
ये भी पढ़ें- भारत के लिए क्यों खास है लिथियम भंडार का मिलना, क्या होता है यूज…क्यों कहा जा रहा ‘अनमोल खजाना’, जानें
खनन शुरू होने की समयसीमा के बारे में पूछे जाने पर खनन सचिव ने कहा कि प्रत्येक परियोजना अपना समय लेती है. उन्होंने कहा, ‘हमने जी-3 का अध्ययन किया है, धातु का खनन शुरू करने से पहले जी-2 और जी-1 अध्ययन होगा.’
वहीं इस खोज को लेकर ग्रामीण भी बहुत उत्साहित हैं. सलाल गांव के उप सरपंच राजेंद्र सिंह ने कहा, ‘यह हम सभी के लिए गौरवान्वित करने वाला क्षण है. रेल परियोजना और माता वैष्णो देवी तीर्थ स्थानीय लोगों के लिए रोजगार का सबसे बड़ा साधन है, लेकिन अब यह (लिथियम) परियोजना परिवर्तनकारी साबित होगी.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jammu kashmir, Minerals
FIRST PUBLISHED : February 11, 2023, 21:51 IST
Source link