मध्यप्रदेश
Ganesh Utsav celebrated with pomp in Geeta Nagar of Harsola | तरह तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

इंदौर36 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इन्दौर के समीप हरसोला के गीता नगर में गणेश उत्सव बड़े ही धूम धाम से मनाया गया। 10 दिवसीय आयोजन में कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए । इस 10 दिवसीय गणेश उत्सव के आयोजन में बच्चो द्वारा तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें भजन संध्या आदि शामिल है।

10 दिन के इस विशेष आयोजन में गणपति बाबा की विशेष पूजा अर्चना के साथ प्रतिदिन सुबह शाम आरती प्रसाद वितरण एवं अन्य कार्यक्रम भी रखे गए। इसके बाद गीता नगर के राजा का विसर्जन दामपुरा पाला स्थित चंद्रभागा नदी पर किया गया
दस दिन के आयोजन में गीता नगर के दुर्गेश डोडिया, जीतू माली, नागेश मोंटी, शैलेश सोलंकी, सुरेश परमार आदि का सहयोग रहा। अगले वर्ष गणेश मूर्ति नागेश मोरी द्वारा दी जाएगी।
खबरें और भी हैं…
Source link