Ropeway of Sharda temple in Maihar is closed till 30th September, maintenance has to be done for Navratri fair | मैहर शारदा मंदिर का रोप वे 30 सितंबर तक बंद: नवरात्रि मेले के लिए किया जाना है मेंटेनेंस – Satna News

विश्व भर में प्रसिद्ध मैहर के त्रिकूट पर्वत पर विराजीं माता शारदा के मंदिर में हाजिरी लगाने के लिए अगले कुछ दिनों तक श्रद्धालुओं को कठिन डगर पर चलकर सफर तय करना होगा। उन्हें 1065 सीढियां चढ़ कर ही माता के दर्शन सुलभ हो सकेंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि मैहर म
.
मैहर में रोप वे का मेंटेनेंस और ऑपरेशन देखने वाली दामोदर रोप वे इंफ्रा लिमिटेड की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, रोप वे का संचालन 18 से 30 सितंबर तक बंद रहेगा। दरअसल, नवरात्रि मेले की शुरुआत के पहले रोप वे के रोप बदले जाने हैं तथा सुगमता एवं सुरक्षा के लिहाज से आवश्यक मेंटेनेंस किया जाना है।
दामोदर रोप वे प्रबंधन ने मंदिर प्रबन्ध समिति के प्रशासक को इस संबंध में लिखित सूचना प्रस्तुत कर आश्वस्त किया है कि 1 अक्टूबर तक रोप वे का संचालन पुनः शुरू कर दिया जाएगा।
गौरतलब है कि 3 अक्टूबर से शुरू हो रही नवरात्रि पर मैहर में शारदीय नवरात्रि मेला लगेगा। प्रतिवर्ष चैत्र और क्वांर की नवरात्रि में देश भर से लाखों श्रद्धालु माता शारदा के दर्शन करने मैहर पहुंचते हैं। इसके अलावा भी वर्ष भर भक्तों का यहां आना लगा रहता है। रोप वे बंद होने पर भक्तों को सीढ़ियां चढ़ कर माता के दरबार तक पहुंचना होता है।

Source link