राम चंद्र पौडेल बने पड़ोसी देश नेपाल के नए राष्ट्रपति, दोगुने से अधिक वोटों से मिली जीत

राम चंद्र पौडेल बने पड़ोसी देश नेपाल के नए राष्ट्रपति
Nepal News: राम चंद्र पौडेल नेपाल के नए राष्ट्रपति चुने गए हैं। राष्ट्रपति पद के चुनाव में पौडेल ने 33,802 चुनावी वोट हासिल किए, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी सुभाष चंद्र नेम्बवांग ने 15,518 वोट मिले। यह जानकारी नेपाल के चुनाव आयुक्त की ओर से दी गई। जानकारी के अनुसार मौजूदा राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी का कार्यकाल 12 मार्च को समाप्त हो रहा है। निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के मुताबिक, इससे पहले मतदान यहां संसद भवन में गुरुवार सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक चला। इसके बाद परिणाम की घोषणा हुई।
राम चंद्र पौडेल को नेपाली कांग्रेस और सीपीएन (माओवादी सेंटर) सहित आठ दलों के गठबंधन के 214 सांसदों और 352 प्रांतीय विधानसभा सदस्यों के वोट मिले। नेपाली कांग्रेस के प्रमुख शेर बहादुर देउबा ने ट्वीट किया कि मेरे मित्र राम चंद्र पौडेल को राष्ट्रपति चुने जाने पर हार्दिक बधाई। चुनाव आयोग के प्रवक्ता शालिग्राम ने कहा कि 518 प्रांतीय विधानसभा सदस्यों और संघीय संसद के 313 सदस्यों ने राष्ट्रपति चुनाव में मतदान किया। नेपाल में 2008 में गणतंत्र बनने के बाद से यह तीसरा राष्ट्रपति चुनाव है।
नेपाली कांग्रेस ने राम चंद्र पौडेल पर चला था दांव
नेपाल की सबसे बड़ी पार्टी नेपाली कांग्रेस ने संसद में अपने वरिष्ठ नेता राम चंद्र पौडेल को राष्ट्रपति चुनाव के लिए मैदान में उतारा था। पौड्याल की उम्मीदवारी का प्रस्ताव नेपाली कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा, सीपीएन (एयूनिफाइड सोशलिस्ट) के अध्यक्ष माधव कुमार नेपाल, सीपीएन-माओवादी सेंटर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नारायण काजी श्रेष्ठ, जनता समाजवादी पार्टी के संघीय परिषद के अध्यक्ष अशोक राय और जनमत पार्टी के अब्दुल खान ने दिया था।