Radha Soami Satsang Beas Indore News Fire Accident Aag – Amar Ujala Hindi News Live

परिसर में लगी आग।
– फोटो : न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इंदौर
विस्तार
इंदौर के राधा स्वामी सत्संग परिसर में मंगलवार रात भीषण आग लग गई। आग लगते ही यहां के लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। बचाव दलों ने परिसर में पहुंचते ही आग बुझाना शुरू किया और वहां जमा लोगों को बाहर निकाला। आग लगते ही आसपास के लोग परिसर में जमा हो गए थे।
समय रहते काबू पा लिया गया
फायर बिग्रेड के एसआई संतोष दुबे ने बताया कि परिसर में रखी घास में आग लगने की वजह से हादसा हुआ। सत्संग से जुड़े लोगों ने बताया कि राधा स्वामी परिसर कई एकड़ में बना हुआ है। सत्संग में बंटने वाले प्रसाद को बनाने के लिए यहां पर घास रखी गई थी। आसपास मैदान भी है जिसमें घास होती है। यहां की घास भी काटी गई थी। इसी ढेर में आग लग गई और फिर वह बढ़ने लगी। हालांकि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया है। करीब एक लाख लीटर पानी डालकर आग को काबू में लाया गया।
जांच करेंगे
डीसीपी आदित्य मिश्रा ने बताया कि जहां आग लगी वहां पर लोग नहीं थे। समय रहते हमने आग को काबू में पा लिया है। आग किस वजह से लगी इसके कारणों की हम जांच कर रहे हैं।
Source link