SRH के खिलाफ कांटे की टक्कर में दिल्ली को कैसे मिली जीत, मुकेश कुमार ने बताया लास्ट ओवर की सफलता का राज | ipl 2023 Mukesh Kumar told secret to success in the final over in srh vs dc match

दिल्ली और हैदराबाद के मैच के दौरान, डीसी के आखिरी ओवर में डेविड वार्नर ने मुकेश कुमार पर भरोसा जताया, मुकेश ने दिल्ली कैपिटल्स का भरोसा नहीं तोड़ा और शानदारी गेंदबाजी के दम पर टीम को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई।
Cricket
oi-Sohit Kumar

IPL
2023,
SRH
vs
DC:
इंडियन
प्रीमियर
लीग
2023
के
34वें
मैच
में
दिल्ली
कैपिटल्स
ने
सनराइजर्स
हैदराबाद
को
सात
रनों
से
हरा
दिया।
पहले
बल्लेबाजी
करते
हुए
दिल्ली
ने
20
ओवर
में
144
रन
बनाए,
जवाब
में
सनराइजर्स
हैदराबाद
की
टीम
20
ओवर
में
छह
विकेट
गंवाकर
137
रन
ही
बना
सकी।
हालांकि,
19वें
ओवर
में
लग
रहा
था
कि,
लास्ट
ओवर
में
हैदराबाद
इस
मुकाबले
को
जीत
सकती
है,
लेकिन
मुकेश
कुमार
की
कसी
हुई
गेंदबाजी
ने
ऐसा
नहीं
होना
दिया।
दरअसल,
डीसी
के
29
वर्षीय
गेंदबाज
मुकेश
कुमार
ने
सनराइजर्स
हैदराबाद
के
खिलाफ
दिल्ली
कैपिटल्स
को
जीत
दिलाने
में
अहम
भूमिका
निभाई।
मुकेश
को
कप्तान
डेविड
वार्नर
ने
मैच
के
अंतिम
ओवर
में
गेंदबाजी
करने
की
जिम्मेदारी
सौंपी,
जहां
उन्होंने
13
रनों
का
सफलतापूर्वक
बचाव
किया।
मुकेश
कुमार
ने
बताया
आखिरी
ओवर
में
गेंदबाजी
का
राज
बंगाल
के
तेज
गेंदबाज,
जोकि
पिछले
आईपीएल
सीजन
में
दिल्ली
के
साथ
एक
नेट
गेंदबाज
थे,
उन्होंने
अंतिम
ओवर
में
सिर्फ
5
रन
दिए,
अपनी
सटीक
यॉर्कर
के
दम
पर
उन्होंने
ये
कमाल
करके
दिखाया।
इस
मुकाबले
में
मिली
जीत
को
लेकर
मुकेश
कुमार
ने
अक्षर
पटेल
से
बात
करते
हुए
कहा
कि
उन्होंने
दबाव
में
शांत
रहने
की
पूरी
कोशिश
की।
दरअसल,
मुकेश
पर
अतिरिक्त
दबाव
था,
क्योंकि
144
के
बचाव
में
ओवर-रेट
पेनल्टी
के
कारण
दिल्ली
कैपिटल्स
को
30-यार्ड
सर्कल
के
बाहर
केवल
4
फिल्डर
लगाने
की
अनुमति
थी।
उन्होंने
पटेल
को
बताया
कि,
‘मैं
इस
तरह
के
दबाव
की
स्थिति
में
खुद
को
शांत
रखने
की
पूरी
कोशिश
करता
हूं।
अगर
मेरी
नसें
नियंत्रण
में
हैं
तो
मैं
अपनी
योजनाओं
को
बेहतर
ढंग
से
क्रियान्वित
कर
पाऊंगा।
मुकेश
कुमार
को
आईपीएल
2023
की
नीलामी
में
दिल्ली
कैपिटल्स
ने
5.5
करोड़
रुपये
में
खरीदा।
दाएं
हाथ
के
इस
तेज
गेंदबाज
को
उम्मीद
है
कि
हैदराबाद
में
मैच
जिताने
का
प्रयास
उसे
बाकी
मैच
में
बेहतर
प्रदर्शन
करने
के
लिए
प्रेरित
करेगा।
मुकेश
ने
6
मैचों
में
केवल
5
विकेट
लिए
हैं
और
लगभग
10
रन
प्रति
ओवर
दिए
हैं।
मुकेश
के
साथ
मजाक
करते
हुए
अक्षर
पटेल
ने
कहा
कि,
‘मैं
प्रार्थना
करता
हूं
कि
आपको
फिर
से
आखिरी
ओवर
फेंकने
के
लिए
न
मिले
ताकि
आपकी
नसें
नियंत्रण
में
रहें।’
दरअसल,
यह
दिल्ली
कैपिटल्स
की
आईपीएल
2023
सीजन
की
दूसरी
जीत
थी
और
पूर्व
फाइनलिस्ट
अभी
भी
अंक
तालिका
में
सबसे
नीचे
हैं।
दिल्ली
का
अगला
मुकाबला
सनराइजर्स
से
होगा।
English summary
ipl 2023 Mukesh Kumar told secret to success in the final over in srh vs dc match
Source link