Success story: मां करती थी मनरेगा में मजदूरी, बेटी और बेटी बनेंगे डाॅक्टर

रिपोर्ट-कृष्ण कुमार
नागौर. यदि हौसले बुलंद हों तो किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है. ऐसा ही कर दिखाया नागौर जिले के चेनार गांव निवासी भाई-बहन ने. परिवार इनका बेहद गरीब था. मां मनरेगा में मजदूरी करती थी, जबकि पिता एक मामूली पंचायत सहायक की नौकरी कर परिवार को चलाते थे, लेकिन अब इन भाई-बहन ने एक साथ प्री-मेडिकल टेस्ट उत्तीर्ण कर चिकित्सक बनने का सपना पूरा किया. जिससे इस परिवार के चेहरे पर मुस्कान है.
बेटी व बेटे ने किया सपना साकार
बेटी किरण और बेटा भुवनेश्वर कुमार ने बताया कि उनके पापा की डॉक्टर बनने का सपना था, लेकिन वह डाॅक्टर नहीं बन सके, ऐसे में उन दोनों ने उनका सपना साकार करने के लिए साइंस को चुना. फिर पापा के सपने को साकार करने के लिए दिन रात खूब मेहनत की. आज उनका सपना साकार हो गया.
आर्थिक तंगी के बावजूद भी बनाया डॉक्टर
किरण व भुवनेश्वर पंवार ने बताया कि उनके पिता राजेश की आर्थिक स्थिति ठीक नही थी. क्योंकि पिताजी दिन में पंचायत में सहायक के तौर पर कार्य करते थे, वहीं रात में घर के अंदर कपड़े सिलने का कार्य करते थे. वही माता पार्वती भी बच्चों को पढ़ाने के लिए मनरेगा में कार्य करती. ताकि घर की आर्थिक स्थिति सुधर सके.
आपके शहर से (नागौर)
रोज करते थे मेहनत
किरण और भुवनेश्वर ने बताया कि हम कोचिंग जाने के बाद रोजना 7-8 घंटे पढ़ाई करते थे. हमेशा गुरू के दिशा निर्देश पर मेहनत करते थे. वर्तमान मे उनका नीट में सलेक्शन हुआ है. किरण को गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज कोटा और वहीं भुवनेश्वर को गवर्मेंन्ट मेडिकल जगतियाल तेलंगाना में तैनाती मिली है.
परिवार के चेहरे पर आई मुस्कान
पिता राजेश पंवार ने बताया कि परिवार के चेहरे पर खुशियां लौट आई हैं. क्योंकि वह डॉक्टर नहीं बन सके, तो उनके बच्चों ने मेरे सपनों को पूरा किया. राजेश ने बताया कि मेरे बच्चों को सपने पूरा करने में उनके गुरू प्रदीप ग्वाला को योगदान जाता है, क्योंकि उन्होनें मेरे आर्थिक स्थिति को देखते हुए मेरे बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दी.
राजेश पंवार नागौर के चेनार गांव के रहने वाले हैं. यह गांव का पहला कारनामा है कि किसी घर से बेटी व बेटे एक साथ चिकित्सक के पद पर चयन हुए हैं. जिससे गांव में भी खुशी का माहौल है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Doctor, Good news, Nagaur News, Rajasthan news, Success Story
FIRST PUBLISHED : December 14, 2022, 13:07 IST
Source link