In Chhindwara Two Women Filed Case Of Dowry Harassment Against Their In-laws – Amar Ujala Hindi News Live

क्राइम (काल्पनिक)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
छिंदवाड़ा जिले में दो विवाहिता ने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराया है। एक पीड़िता का आरोप है कि शादी के कुछ साल बाद तक सब कुछ ठीक रहा, लेकिन में बाद में ससुराल वालों ने दहेज के लिए उसे परेशान करना शुरू कर दिया। अलग-अलग परिवार की दोनों महिलाओं ने कोतवाली और उमरेठ थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली पुलिस ने बताया कि चंदनगांव एसएएफ कॉलोनी की रहने वाले काजल पिता दिलीप बरखाने (23) ने दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराया है। पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि दहेज की मांग को लेकर पति दिलीप बरखाने, ससुर तुलसीराम, सास कमला और जेठ दीपक द्वारा उसे प्रताड़ित किया जाता था। पुलिस ने चारों के खिलाफ धारा 294, 498, 323, 34 भादवि के तहत केस दर्ज कर लिया है।
दूसरे मामले को लेकर उमरेठ पुलिस ने बताया कि घाघरा तलाई की रहने वाले मुस्कान पति कृष्णा कनोजे (22) ने दहेज प्रताड़ना की शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता का कहना है कि पति कृष्णा, ममता कनोजे, शारदा और रमेश के द्वारा उसे दहेज की मांग को लेकर शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Source link