Protest against Maharashtra law in Indore | महाराष्ट्र के कानून का इंदौर में विरोध: गुरुद्वारा एक्ट में संशोधन के विरोध में सिख समाज ने दिया इंदौर कमिश्नर को ज्ञापन – Indore News

चरणप्रीत सिंह खनूजा.इंदौर3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
महाराष्ट्र सरकार द्वारा नांदेड़ स्थित तखत सचखंड श्री हुजूर अबचल नगर साहिब नांदेड़ से जुड़े एक्ट में संशोधन किए जाने का सोमवार को इंदौर में भी विरोध प्रदर्शन किया गया। इस मामले में विरोधस्वरूप सिख समाज मध्य प्रदेश की सर्वोच्च संस्था श्री गुरु सिंघ सभा इंदौर के अध्यक्ष मनजीत सिंघ रिंकू भाटिया की अध्यक्षता में सिख समाज ने भारी संख्या में काली पगड़ी व काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया। इसके साथ ही राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री के नाम इंदौर कमिश्नर को ज्ञापन दिया गया। इस दौरान समाजजन कानून वापस लेने सहित कई नारे लिखी तख्तियां हाथों में लिए थे। इसी के साथ जमकर नारे लगा रहे थे।

हाथों में तख्तियां लिए वरिष्ठ समाजजन।
प्रदर्शन में रिंकू भाटिया के साथ जगजीत सिंह टुटेजा, इंदरजीत
Source link