हमारे हाथ कानून से बंधे हैं, वरना ऐसे लोगों की दुनिया में कोई जगह नहीं होना चाहिए- गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

भोपाल। नीमच की घटना को लेकर आज फिर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बयान दिया है। मंत्री ने कहा कि हम भी घटना की निंदा करते हैं। लेकिन हमारे हाथ कानून से बंधे हैं, वरना ऐसे लोगों को तो जीने का हक नहीं। वहीं कांग्रेस के द्वारा बनाई गई जांच कमेटी को लेकर गृह मंत्री ने पलटवार किया है। कहा कि कांग्रेस कुत्सित राजनीति करती है। आगे कहा कि दतिया में एक अल्पसंख्यक की कुचल कर हत्या कर दी गई। उस समय कांग्रेस ने जांच कमेटी क्यों नहीं बनाई गई। कांग्रेस के लोग ऐसे मामलों में राजनीतिक रोटियां सेकने का काम करती है।
बता दें कि नीमच में आरोपियों ने युवक की पहले बेरहमी से पिटाई की, इसके बाद युवक को ट्रक के पीछे बांधकर घसीटा। इस दौरान दबंगों ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी बनाया है और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। बता दें कि अस्प्ताल में उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई।