मध्यप्रदेश

Sagar:कुएं की सफाई करने उतरे दो युवकों की मौत, पानी खींचने के लिए लगी मोटर से लगा करंट – Sagar: Two Youths Who Went To Clean The Well Died, Electrocuted By The Motor Used To Draw Water


सागर के जैसीनगर में दो युवकों की मौत हो गई।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

सागर जिले में कुएं की सफाई करने उतरे दो युवकों की मौत हो गई। इन दोनों को पानी में डली मोटर से करंट लग गया था। जब ये लोग कुएं में उतरे थे, तब लाइट नहीं थी। लेकिन सफाई के दौरान लाइट आ गई और कुएं में करंट फैल गया। पुलिस ने दोनों के शव कुएं से निकलवाए।

जानकारी के अनुसार मामला सागर जिले के जैसीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम तेंदूडाबर का है। बता दें कि यहां के लोग जलसंकट से परेशान हैं। एक सरकारी कुएं का ही आसरा है। गांव में पेयजल के लिए ग्रामीणों ने उस कुएं में लगभग एक दर्जन मोटर डाल रखी हैं। शनिवार सुबह कुएं की साफ सफाई की योजना बनाई गई। रामकुमार यादव (21) और कृष्ण कुमार ठाकुर (23) कुएं में सफाई करने के लिए उतरे। उस वक्त लाइट नहीं थी। कुएं की सफाई करते वक्त अचानक लाइट आ गई और इसी वक्त अचानक एक मोटर चालू हो गई और कुए में करंट फैल गया। जिसकी चपेट में आने से युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। लोगों ने सूचना जैसीनगर पुलिस को दी। पुलिस ने बिजली बंद करवाकर शव कुएं से निकलवाए। पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जैसीनगर भेजा। 

ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पानी की विकराल समस्या है इसी सरकारी कुआं से लोग पानी मोटरों के माध्यम से निकालते हैं और आज सुबह दुखद हादसा हो गया। कृष्ण कुमार यादव शादीशुदा है उसकी एक छोटी बच्ची भी है। वहीं घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। जैसीनगर थाना प्रभारी शुभम दुबे ने बताया मामले में पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मामला जांच में लिया है। 

 


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!