12th class student died after falling from the roof | 12वीं की छात्रा की छत से गिरकर हुई मौत: पिता ने कहा- ना जाने कैसे गिर गई; परीक्षा में जाने के लिए तैयार थी – Rewa News

रीवा2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रीवा के बिछिया थाना क्षेत्र अंतर्गत जवाहर नगर में रहने वाली कक्षा 12वीं की 17 वर्षीय छात्रा उमंग बजाज की आज सुबह छत से गिरने से मौत हो गई। मृतक लड़की के पिता जयकुमार बजाज ने बताया कि लड़की रीवा के ज्योति स्कूल में पढ़ा करती थी। वो फिलहाल कोटा में रहकर प्रतियोगी परीक्षा के लिए कोचिंग के माध्यम से तैयारी कर रही थी। आज सुबह ही उसका कक्षा 12वीं का पेपर था। उमंग ने अपनी मां से कहा चाय बना दीजिए मुझे कुछ ही देर में पेपर देने जाना है। वहीं दूसरी ओर इतना बोलने के बाद उमंग तुलसी को जल देने के लिए छत पर चली गई। इसी दौरान ना जाने क्या हुआ कि उमंग छत से गिर गई। छत से गिरने की वजह से वो गंभीर रूप से घायल हो गई। जहां परिजन उसे लेकर संजय गांधी अस्पताल की ओर भागे। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पूरे मामले में अस्पताल की पुलिस चौकी में 163/24 के तहत प्रकरण पंजीबद करके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
Source link