मध्यप्रदेश
Main accused of Bhopal gang war arrested in UP | साथी की मुखबिरी से आया गिरफ्त में; रंजिश के चलते बदमाश को मारे थे चाकू

भोपाल3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
भोपाल गैंगवार का मुख्य आरोपी वाहिद उर्फ विक्की को क्राइम ब्रांच ने हिरासत में ले लिया है।
भोपाल के रोशनपुरा में स्थित पीतल मंदिर के पास 5 नवंबर की युवक पर जानलेवा हमले के आरोपी वाहिद उर्फ विक्की को क्राइम ब्रांच ने हिरासत में ले लिया है। आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर कई राउंड फायरिंग की थी, और शाहिद नाम के बदमाश को चाकू से गोद डाला था।
वारदात को पुरानी रंजिश के चलते अंजाम दिया था। हमले के बाद
Source link