मध्यप्रदेश
Special program of Rewa Forest Department concluded,Rewa latest news | रीवा वन विभाग का विशेष कार्यक्रम संपन्न: 19 अनुभूति नेचर कैंप्स में बच्चों ने जमकर की मौज-मस्ती ; पर्यावरण संरक्षण की ली शपथ – Rewa News

रीवा13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रीवा वन विभाग द्वारा 19 अनुभूति नेचर कैंप्स का आयोजन रविवार को पूरा हुआ। जिनमें लगभग 30 स्कूल और कॉलेज के लगभग 2400 विद्यार्थी सम्मिलित हुए हैं। जहां युवाओं को प्राकृतिक परिवेश में वन,वन्यप्राणी और पर्यावरण संरक्षण से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। डीएफओ आलोक शर्मा ने बताया कि स्कूली और कॉलेज के बच्चों के लिए रीवा वन विभाग की ओर से अनुभूति कार्यक्रम 2023-24 मुकुंदपुर टाइगर सफारी और ईकोपार्क मुकुंदपुर में आयोजित किया गया। जहां इस बार का अनुभूति कार्यक्रम ”मैं भी बाघ” थीम पर आयोजित हुआ।

वन विभाग के अनुभूति कैंप में 2400 विद्यार्थी हुए शामिल
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को नेचर
Source link