दिल दहला देने वाली घटना: महिला ने अपनी दो मासूम बेटियों को कुएं में फेंक लगाई फांसी, 10 माह की बच्ची और मां की मौत

छतरपुर। सटई थाना क्षेत्र के ग्राम पारवा में विगत रोज अपनी दो मासूम बच्चियों को कुएं में फेंककर खुद फांसी लगाने वाली 25 वर्षीय महिला रानी यादव ने सास से हुए मामूली झगड़े के बाद यह आत्मघाती कदम उठाया था। इस जानलेवा कदम में महिला और उसकी 10 माह की मासूम बच्ची की मौत हो गई जबकि तीन साल की एक बच्ची को बचा लिया गया है। पुलिस अब परिवार के लोगों से पूछताछ कर रही है। उल्लेखनीय है कि रविवार की दोपहर करीब एक बजे पारवा निवासी कन्हैया यादव की 25 वर्षीय पत्नि रानी यादव ने सास से हुए झगड़े और गृहकलेश के कारण विगत रोज घर के पास मौजूद एक कुएं में पहले अपनी दोनों बच्चियों को फेंक दिया और उसके बाद खुद इसी कुएं में फांसी लगाकर लटक गई थी। इस हादसे में महिला की मौत हो गई थी जबकि स्थानीय लोगों के प्रयासों के बाद बच्चियों को बचाने के प्रयास किए गए। एक बच्ची को जब तक निकाला गया तब तक उसने दम तोड़ दिया था जबकि तीन साल की बच्ची की जान बचा ली गई। डीएसपी शशांक जैन ने बताया कि इस मामले की प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक महिला का अपने ही घर में सास से विवाद हुआ था जिसके बाद उसने यह आत्मघाती कदम उठाया है। बहरहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।