मध्यप्रदेश
Scindia speaks on Acharya Pramod Krishnan’s expulsion from Congress | आचार्य प्रमोद कृष्णन के कांग्रेस से निष्कासित पर सिंधिया बाेले: कहा- राम मंदिर के आमंत्रण को जो ठुकराएगा उसे जनता नकारेगी – Gwalior News

ग्वालियर8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
एयरपोर्ट पर सिंधिया का स्वागत करते भाजपा कार्यकर्ता
ग्वालियर में दो दिवसीय प्रवास पर पहुंच केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मीडिया के आचार्य प्रमोद कृष्णन को कांग्रेस से निष्कासित करने वाले सवाल पर बयान देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी की विचारधारा भारत को बैंक करप्ट करने की थी वह स्वत ही बैंक करप्ट हो चुकी है। न कोई सोचना, न कोई विचारधारा, न कोई नीति है, केवल स्वत की सोच है। और जो पार्टी भगवान राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के आमंत्रण को नकारेगी उसे पूरे देश की जनता जिस तरीके से 10 सालों में नकारा है उसे आने वाले दिनों में नकार देगी।
कहां हर्ष की बात अब भारत के साथ ही UAE में राम मंदिर का
Source link