मध्यप्रदेश

MLA and Collector held a review meeting | विधायक और कलेक्टर ने की समीक्षा बैठक: विभागीय कार्यों, जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और प्रगति पर की चर्चा, दिए आवश्यक निर्देश – Mauganj News

देवतालाब विधायक गिरीश गौतम और कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव ने मंगलवार को अष्टभुजा धाम नईगढ़ी में जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन व कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। आयोजित बैठक में विकास कार्यों सहित कई बिंदुओं पर च

.

विधायक गिरीश गौतम ने कहा कि यह योजना जिस आशय के तहत लाई गई है। ऐसा कार्य किया जाए जिससे उद्देश्यों की पूर्ति हो सके। बैठक दौरान लाडली बहना योजना के संबंध में नगर परिषद एवं जनपद क्षेत्र की जानकारी लेते हुए संबंधित विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने कहा कि सुनिश्चित किया जाए की निर्धारित उम्र पूर्ण होने के बाद जिन लाडली बहनों का नाम काटा गया है उनकी सूची जनपद एवं नगर परिषद द्वारा तैयार की जाए जिससे उनको अगली योजना का लाभ दिया जा सके। साथ ही राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए की सभी सरकारी भवनों को राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज किया जाए।

मौहई खेल मैदान की व्यवस्था व देखरेख की खेल विभाग को

बैठक दौरान विधायक गिरीश गौतम ने जानकारी दी है कि मौहई खेल मैदान अब स्कूल शिक्षा विभाग के स्थान पर खेल विभाग का होगा। जिसकी सुरक्षा एवं देखभाल खेल विभाग करेगा। वहीं बैठक दौरान यह भी निर्णय लिए गया की नईगढ़ी खेल मैदान के दक्षिण में नदी पार पड़ी शासकीय भूमि पर सीएम राईज विद्यालय भवन बनाया जाएगा। खेल मैदान और युक्त दशासकीय जमीन के बीच पढ़ने वाली हरफरी नदी में आवागवन के सुगमता हेतु विधायक निधि से पुल का निर्माण कराया जाएगा। साथ ही सीएम राईज विद्यालय के लिए बनने वाला भवन सर्व सुविधा युक्त हो।

पेयजल व्यवस्था के लिए ओडडा नदी के साथ कगास नदी पर बने डैम

नईगढ़ी नगर परिषद क्षेत्र के विवाह घर निर्माण कार्य में आ रही बाधा दूर होगी और अति शीघ्र विवाह घर बनेगा। वाटर फिल्टर प्लांट के लिए ओडडा नदी के साथ कगास नदी पर डैम तैयार कर पेयजल व्यवस्था हेतु अतिरिक्त पानी की व्यवस्था की जाएगी।

नगर परिषद के मुख्य मार्ग के नाली निर्माण कार्य में तेजी लाएं

नईगढ़ी नगर परिषद क्षेत्र के मुख्य मार्ग के किनारे बस्ती के अंदर नाली निर्माण में आ रही बाधा को दूर करते हुए अवरोध को हटाने एवं नाली निर्माण कार्य को पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए गए। देवतालाब कॉलेज एवं तहसील भवन के अधूरे एवं प्राक्कलन के विपरीत हुए कार्य को पीआईयू विभाग को सुधार किए जाने के निर्देश दिये गए। वहीं देवतालाब रेस्ट हाउस निर्माण कार्य के भुगतान संबंधी निराकरण किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। नईगढ़ी एवं देवतालाब रेस्ट हाउस परिसर की जमीन पर बाउंड्री बाल निर्माण होगा वहीं परिसर को बेहतर रूप देने के लिए विधायक निधि से निर्माण किया जाएगा।

अतिथि शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया की जांच संबंधी निर्देश

उन्होंने कहा कि अतिथि शिक्षक भर्ती में भारी अनियमित बरती गई है कई जगह प्राचार्य या विद्यालय के प्रमुख या अध्यक्ष द्वारा अपने निजी व्यक्तियों की भर्ती की गई है ऐसे मामलों में अति शीघ्र कार्रवाई करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए गए। कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने कहा सभी अधिकारी स्कूलों की विजिट करें जिससे पठन-पाठन में सुधार किया जा सकते हैं।

कर्मचारियों के ड्यूटी चार्ट लगाने के निर्देश

बैठक में नगर परिषद अध्यक्ष द्वारा नईगढ़ी अस्पताल के अव्यवस्था की बात रखी गई विधायक गौतम ने कड़े लहजे में कहा है समय अनुकूल व्यवस्था बना कर रखें। 24 घंटे मरीजों को बेहतर सुविधा मिलनी चाहिए। वहीं कलेक्टर मऊगंज ने अस्पताल में कर्मचारियों के ड्यूटी चार्ट लगाने के लिए बीएमओ नईगढ़ी को निर्देश दिए गए हैं। वही यह भी निर्देश दिए की समय से समय तक ड्यूटी न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करें।

निर्देश दिए गए की खड़ुई नदी पुल के पास शासकीय भूमि की चिह्नित करें यदि जमीन अतिक्रमण में है तो उसे मुक्त कराएं।पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिए गए कि निर्माण कार्यों की सभी प्रक्रिया पूर्ण कर ले जिससे बारिश के बाद निर्माण कर प्रारंभ हो जाए। आदिम जाति विभाग के छात्रावास मरम्मत के बारे में जानकारी ली गई।

चर्चा के दौरान यह बात सामने आई है कि निर्माण कार्य की राशि स्वीकृत की गई लेकिन निर्माण कार्य नहीं हुआ। जिस पर अधूरे पड़े निर्माण कार्यों एवं मरम्मत के कार्यों को अतिशीघ्र पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए गए। नईगढ़ी में आयोजित समीक्षा बैठक दौरान नगर परिषद अध्यक्ष नागिता गुप्ता उपाध्यक्ष विभा शर्मा एसडीएम मऊगंज बीपी पांडेय तहसीलदार दीपक तिवारी जिला शिक्षा अधिकारी सुदामा लाल गुप्ता जनपद सीईओ कल्पना यादव, मुख्य नगर पालिका अधिकारी हेमंत त्रिपाठी सहित सभी विभागों के अधिकारी एवं विधायक प्रतिनिधि मौजूद रहे।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!