देश/विदेश

गिटार, दवाई और अंताक्षरी…, तो ऐसे कटेगी 2 रात! तेजस्वी के घर RJD विधायकों के लिए पूरा इंतजाम

बिहार में सीएम नीतीश कुमार की नेतृत्व वाली एनडीए सरकार 12 फरवरी को फ्लोर टेस्ट है. इससे पहले बिहार की राजनीति में उथल पुथल मचा है. विश्वास मत से पहले पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आरजेडी के सभी विधायकों को अपने आवास पर रोक लिया है. किसी को भी घर जाने की अनुमति नहीं है. विधायकों की सुविधा को देखते हुए, पार्टी के समर्थक आवास पर सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने में लगे हैं.

मिली जानकारी के अनुसार, कलाकारों की एक टीम को गिटार के साथ तेजस्वी यादव के आवास पर जाते हुए देखा गया. इसके अलावा विधायकों के लिए, दवाई, रजाई और कंबल पहुंचाया जा रहा है. विधायकों को तेजस्वी के आवास पर 48 घंटे रहना हैं. समय बिताने के लिए सभी आपस में अंताक्षरी खेल रहे हैं. वहीं, नजरबंद विधायकों के लिए तेजस्वी यादव के आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

दरअसल, तेजस्वी ने आज अपने आवास पर विधायक दल की बैठक बुलाई थी. इसके बाद सभी विधायकों को लालू और तेजस्वी यादव के आदेश पर नजरबंद कर लिया गया, जबकि कांग्रेस के सभी विधायक हैदराबाद में मौजूद हैं. ये सभी रविवार की शाम फ्लाइट से पटना पहुंचेंगे.

Tags: Bihar News, CM Nitish Kumar, Tejashwi Yadav


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!